प्रवासी महासंघ ने छठ पूजा की तैयारियां की शुरू, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह होंगे मुख्य अतिथि 

Saurabh Kumar / Rahul Kumar Jha

आज नोएडा के सेक्टर 20 में कम्युनिटी सेंटर प्रवासी महासंघ द्वारा प्रेस वार्ता कर आगामी छठ पूजा की तैयारियों को लेकर जानकारिया दी गई। प्रवासी महासंघ द्वारा छठ महोत्सव व छठ पर्व की तैयारी प्रारम्भ कर दी गयी है। इसी कड़ी मे  बैठक की अध्यक्षता महासंघ के अधयक्ष आलोक वत्स द्वारा की गई। प्रवासी महासंघ द्वारा 30 अक्टूबर को मनाई जाने वाली छठ पुजा को लेकर तैयारियां शरू हो गई है।


अध्यक्ष आलोक वत्स  ने बताया कि कार्यक्रम के “आयोजन मे इस बार उभरती हुई युवा कलाकार मैथली ठाकुर होगी व साथ ही प्रसिध्द भोजपुरी गायक कालू भी रहेंगे। लगभग एक लाख लोगों के पहुचने की संभावना है जिसको देखते हुए भारी संख्या में कार्यकर्ता और पुलिस भी तैनात रहे।  संदिग्धों पर नज़र रखने के लिए भारी संख्या में सीसीटीवी भी लागए जायेंगे।”

आज की बैठक मे उपस्थित सदस्यों को कमेटी बनाकर ज़िम्मेदारी दी गयी है। महिलाओं ने भी भागीदारी प्रारम्भ कर दी है आज छाया राय को प्रवासी महासंघ का कोषाध्यक्ष का पद भार भी दिया गया । आयोजन का स्थान हर बार की तरह नोएडा स्टेडियम होगा। और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तोर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.