अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर बुजुर्गों ने नाच-गाकर मनाया जश्न ए तजुर्बात
ABHISHEK SHARMA
Noida (14/10/19) : नोएडा के सेक्टर 6 स्थित एनईए भवन में ओम विश्रांति व नवरत्न फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया गया, जिसमे कई शहरों के बुजुर्गों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की थीम “जश्न ए तजुर्बात” रखी गयी। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई।
इस अवसर पर संस्था की ओर से उन वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन अपने बच्चों को युवा बनाने, जीवन की दौड़ में पूर्ण रूप से स्थापित करने में अपना खून पसीना एक कर दिया हो। ओम शांति चैरिटेबल के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कर्नल केवी सिंह, मुरली भवानी, सहदेव कपूर, कैप्टन वीपी निगम, अध्यक्ष ज्योति सक्सेना ने कहा कि बच्चों व युवाओं को अपने माता-पिता व बुजुर्गों को मान सम्मान देना चाहिए।
आज कल अक्सर देखा जाता है की बच्चे जब बड़े हो जाते हैं तो वे अपने बुजुर्गों का सम्मान नहीं करते हैं। आज कल की पीढ़ी अपने बुजुर्गों को घर से बाहर निकाल देते हैं। ऐसे लोगों के लिए ओम विश्रांति की स्थापना की गई थी और आज के समय में अनेकों बुजुर्ग सुख से यहां निवास कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम में कर्नल के पी सिंह मुरली, भवानी सहदेव, कपूर कैप्टन वीपी निगम, टेकराम, विमली बागी, चमन काली, रूपा गुप्ता, बासमती देवी, नारायण कालरा, मालती बाग्गा आदि बुजुर्गों को सम्मानित किया गया । इस जश्न ए तजुर्बा में वरिष्ठ नागरिकों ने अपने अपने तजुर्बे को दर्शाया। वहीं गाना गाकर बुजुर्ग महिलाओं ने भी लोगों का मनोरंजन किया
इसके बाद वरिष्ठ नागरिकों ने मनमोहक गीतों और नृत्य की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर ब्रिगेडियर राजबहादुर डॉ राजन श्रीवास्तव कर्नल रविंद्र सिंह मानसी चौहान अशोक श्रीवास्तव दीपक सक्सेना और अन्य लोग मौजूद रहे।
Video highlights of International Day for Older Persons organized by Navratan Foundations