ट्रेन से दिल्ली पहुंची ‘Housefull 4’ की टीम , किया फिल्म का प्रमोशन
ROHIT SHARMA / RAHUL JHA
नई दिल्ली :– बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी फिल्म हाउसफुल 4 के प्रचार के लिए ट्रेन से मुंबई से दिल्ली पहुंचे। दरअसल भारतीय रेलवे उच्च परिचालन लागत से संघर्ष कर रही है और इसलिए रेलवे फिल्मों, कला, संस्कृति, खेल या यहां तक कि टेलीविजन शो को बढ़ावा देकर अपने राजस्व को बढ़ावा देने के लिए ये आइडिया लेकर आई है।
रेलवे ने “प्रोमोशन ऑन व्हील्स” नामक एक नई योजना के तहत प्रचार गतिविधियों के लिए ट्रेनों को बुक करने की अनुमति देने का फैसला किया है, जिसके तहत विशेष ट्रेनों को प्रचार के लिए उपलब्ध कराया गया ।
आपको बता दे की अक्षय कुमार-स्टारर ‘हाउसफुल 4’ के निर्माताओं ने फिल्म के प्रचार के लिए पहले से ही एक ट्रेन बुक की थी। इंडियन रेल कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोर्टेशन और वेस्टर्न रेलवे द्वारा आठ डिब्बों वाली पहली विशेष “प्रमोशन ऑन व्हील्स” ट्रेन, “हाउसफुल 4” टीम के और मीडियाकर्मियों को साथ लेकर मुंबई से बुधवार को रवाना हुई और आज दोपहर 12 बजे टीम दिल्ली पहुंची।
वही दूसरी तरफ फिल्मों में कॉमेडी के लिए भी मशहूर स्टार अक्षय कुमार एजुकेशन सिटी कोटा में अपने प्रशंसकों के साथ कुछ ऐसा कर गए, जिसे वे नहीं भूल पाएंगे | अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘हाउसफुल- 4’ के प्रमोशन के लिए बुधवार को मुंबई से आईआरसीटीसी की ‘प्रमोशन ऑन व्हील्स 8 कोच की ट्रेन बुक करवाकर दिल्ली के लिए अभिनेता रितेश देशमुख, बॉबी देवल, कृति सेनन और कृति खरबंधा सहित फिल्म की पूरी यूनिट और अन्य कलाकारों के साथ निकले थे |
बुधवार को साढ़े पांच बजे जब प्रमोशन ऑन व्हील्स ट्रेन कोटा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर पहुंची, तो उनके प्रशंसकों को खुशी का ठिकाना नहीं रहा, लेकिन मात्र दो मिनट ट्रेन रुकी और दिल्ली के लिए रवाना हो गई थी |
इसके बाद अभिनेता अक्षय कुमार और साथी कलाकारों को देखने बड़ी तादाद में पहुंचे प्रशंसकों को मायूस होकर घर लौटना पड़ा. 2 मिनट तक ट्रेन कोटा स्टेशन पर ठहरी रही, लेकिन सुबह का वक्त होने के कारण अक्षय कुमार को छोड़कर रितेश देशमुख, बॉबी देवल, अभिनेत्रियां कोई ट्रेन से बाहर अपना चेहरा तक दिखाने प्रशंसकों को नहीं आया, जबकि स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त थे | रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी, राजस्थान पुलिस व एसटीएफ के जवानों के साथ कई बटालियन के सुरक्षा अधिकारी मौके पर तैनात थे |
वही फिर वो घटना फिर से आज दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नजर आई है , हाउसफुल- 4′ के प्रमोशन के लिए आई टीम अपने फैन्स न मिलकर सीधे अपने वाहन से रवाना हो गए | जिसके कारण सभी प्रशंसकों को मायूस होकर घर लौटना पड़ा |
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.