नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ने वेंडिंग जोन के संबंध में की समीक्षा बैठक , अधिकारीयों को दिए निर्देश 

ROHIT SHARMA

नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने वेंडिंग जोन के संबंध में समीक्षा बैठक की गई | पूर्व बैठक में सीईओ द्वारा दिए गए निर्देश एवं अन्य वेंडिंग जोन हेतु स्थल चिन्हित कर ड्रा की प्रक्रिया पूर्ण कराए जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में कार्यवाही पूर्ण न किए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की |

साथ ही उन्होंने निर्देश दिए की जिस वर्क सर्किल में ड्रा हेतु स्थल चिन्हित कर लिए गए हैं , उनके साइट सिलेक्शन का कार्य 13 दिसंबर तक पूर्ण करा लिया जाए तथा 17 दिसंबर तक ड्रा की कार्यवाही कराई जाए |

आपको बता दे की पूर्व में वेंडिंग जोन के अंतर्गत वर्क सर्किल 1, 3, 4, 5, 6, 7, 8 एवं 9 के क्षेत्रअंतर्गत कुल 2472 आवेदकों के पक्ष में ड्रॉ की प्रक्रिया पूर्व करने के उपरांत उनको आवंटन पत्र निर्गत किया गया है |  कुछ आवंटन पत्र मौके पर वेंडर के उपस्थित न होने के कारण तामिल नहीं हो पाए हैं , उन्हें तत्काल वेरीफाई कराकर आवंटन पत्र तामिल कराए जाने के निर्देश दिए गए |

मुख्य कार्यपालक अधिकारी को यह भी अवगत कराया गया है कि अब तक 1208 वेंडर्स के द्वारा ही धनराशि जमा कराई गई है , जिसको लेकर उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन वेंडर के द्वारा धनराशि जमा करा दी जाए उनको स्थल का डिमाक्रेशन कराते हुए 16 दिसंबर तक आवंटित स्थल हैंडोवर करा दिया जाए |

सीईओ द्वारा वेंडिंग जोन आवंटन के संबंध में प्राप्त हो रही शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण कराए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया | अधिकतर वेंडर्स की शिकायत यह पायी गई है कि वह जिस स्थान पर कार्य कर रहे हैं उनको उसी स्थल पर स्थान आवंटित किया जाए | इस संबंध में निर्देश दिया गया है कि जहां पर वेंडर्स हेतु जगह उपलब्ध हो वहां पर स्थान आवंटित किए जाने की कार्यवाही की जाए एवं उस स्थल पर आवंटन नहीं किया जा सकता तो वेंडर को अवगत करा दिया जाए तथा यदि वेंडर आवंटित स्थल पर नहीं जाते हैं तो उनका आवंटन निरस्त कर उनको सूचना प्रेषित कर दी जाए |

साथ ही उन्होंने कहा है की किसी भी शिकायत को अनिस्तारित ना रखा जाए , अपात्र वेंडर के संबंध में प्राप्त शिकायतों की जांच करा कर गलत पाए जाने पर तत्काल निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाए |


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.