शिल्पोत्सव में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर मशहूर कथक नृत्यांगना अनु सिन्हा से टेन न्यूज़ ने की खास बातचीत 

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

विंटर वैकेशन को खास बनाने की तैयारी इस बार नोएडा प्राधिकरण ने की है। नोएडा सेक्टर 33ए स्थित शिल्पहाट में 21 से 29 दिसंबर तक शिल्पोत्सव का आयोजन होगा। पहले इसका जिम्मा यूपी टूरिजम उठाता था, लेकिन इस बार नोएडा अथॉरिटी यह आयोजन कराएगी।

28 दिसंबर को समापन कार्यक्रम होगा, जिसमें प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना आएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों और शॉपिंग के बीच खाने-पीने का भी इस बार खास इंतजाम होगा।

वही शिल्पोत्सव में होने जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जिम्मेदारी मशहूर नृत्यांगना अनु सिन्हा को दी गई है , जिसको लेकर टेन न्यूज़ ने आज  मशहूर नृत्यागना अनु सिन्हा से खास बातचीत की |

मशहूर नृत्यांगना अनु सिन्हा ने बताया की इस बार होने वाले शिल्पोत्सव में देश -विदेश के मशहूर कलाकार अपनी अद्भुत प्रस्तुति देंगे , साथ ही उनका कहना है की इस शिल्पोत्सव में सुबह 10 बजे से 3 बजे तक स्कूली बच्चे प्रस्तुति देंगे , वही 3 बजे के बाद मशहूर कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे , एक डांस ग्रुप के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा | इस शिल्पोत्सव में 150 से ज्यादा स्कूलों  के बच्चे हिस्सा लेंगे |

साथ ही उन्होंने बताया की शिल्पोत्सव में 21 दिसंबर को कृष्णा कला केंद्र , गुरु रेखा मेहरा , गुरु अनुराधा शर्मा , मिस बेंज़ी और मैत्री कॉलेज द्वारा अद्भुत प्रस्तुति दी जाएगी | 22 दिसंबर को त्यागराजन स्कूल ऑफ़ डांस एंड म्यूजिक के सैकड़ों बच्चे  , पंडित चेतन जोशी , मशहूर मालोबिका मंडल , मशहूर संगीता कुलश्रेष्ठा प्रस्तुति देंगे , जिसको देख दर्शक काफी उत्साहित हो उठेंगे |

मशहूर नृत्यांगना अनु सिन्हा ने कहा की 23 दिसंबर को राम त्यागराजन , राम नारायण , डॉ निशा रानी , राज एंड डांस कंपनी , राहुल गंगानी एंड ग्रुप धमाकेदार मेजबानी करेंगे | 24 दिसंबर को के के मिश्रा , योग को लेकर गुरु शैलेन्द्र जी , डीपीएस स्कूल के सैकड़ों बच्चे , नोएडा मॉम्स के बच्चे प्रस्तुति देंगे |

साथ ही उनका कहना है की महान अवार्ड् हासिल करने वाले प्रसिद्ध कलाकार शाम में होने वाले कार्यक्रम में चार चाँद लगाएंगे , जिसके बारे में आज तक नोएडा के निवासियों ने अपने मन में सोचा नहीं होगा , वही नोएडा के निवासी जरूर कहेंगे की ऐसे कार्यक्रम अगले साल फिर हो |

दरअसल 20 दिसंबर से शहर के अधिकांश स्कूलों में विंटर वैकेशन शुरू होने वाली हैं। दिसंबर का अंतिम सप्ताह वैसे भी क्रिसमस जैसा त्यौहार होने की वजह से छुट्टियों वाला बन जाता है। ऐसे में बच्चों व परिवार के साथ शिल्पहाट में जाना लोगों को पसंद आएगा। साल के अंतिम दिनों में इस खूबसूरत और बेहतरीन आयोजन का लुत्फ आप परिवार व दोस्तों के साथ शॉपिंग व मस्ती के मूड में गुजार सकते हैं।

शिल्पोत्सव का आयोजन शहर में पिछले 10 वर्षों से हो रहा है। हर बार नोएडा स्टेडियम में यूपी टूरिजम की ओर से किया जाता था। यूपी टूरिजम के कैलेंडर में भी यह शामिल है, लेकिन इस बार यूपी टूरिज्म ने शिल्पोत्सव के आयोजन में कोई रुचि नहीं दिखाई। वहीं शहर के लोगों को इसका इंतजार था। इसी के चलते अब अथॉरिटी अपने स्तर से इसका आयोजन कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.