दिल्ली : बीजेपी नेता संबित पात्रा का प्रियंका पर हमला, बोले- आगजनी करने वालों को शहीद मानती है कांग्रेस
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने हमला किया है | बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रियंका के उस बयान पर हमला करते हुए कहा कि प्रियंका का कहना है कि हम जब सत्ता में आएंगे तो जिन लोगों पर पुलिस ने एक्शन लिया है, उन्हें शहीद घोषित करेंगे | ये कांग्रेस के लिए शहादत की परिभाषा है, जो लोग आगजनी कर रहे हैं, उन्हें कांग्रेस शहीद कहती है |
प्रियंका गांधी पर हमला करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि प्रियंका गांधी ने कहा है कि जब हम सत्ता में आएंगे तो जिन लोगों पर पुलिस ने एक्शन लिया है, हम उन्हें शहीद घोषित करेंगे | कांग्रेस सेना प्रमुख बिपिन रावत को सड़क का गुंडा कहती है और जो लोग आगजनी कर रहे हैं, उन्हें शहीद कहती है , यह कांग्रेस के लिए शहादत की परिभाषा है |
संबित पात्रा ने कहा कि अखिलेश यादव की पार्टी के रामगोविंद चौधरी कह रहे हैं कि सीएए प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में हताहत हुए लोगों को पेंशन देंगे तो इससे ज्यादा भद्दा क्या होगा , एक ओर प्रियंका कह रही हैं जो मरे हैं उन्हें शहीद घोषित करेंगे , जबकि उनकी नजर में जनरल बिपिन रावत सड़क के गुंडे हैं जो आग लगाएं वो शहीद |
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर हो रहे विरोध पर संबित पात्रा ने कहा कि पूरे देश में सीएए को लेकर विरोध का माहौल बनाया जा रहा है | यहां तुष्टीकरण की राजनीति का 20-20 खेला जा रहा है , कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम ये सब बैठ कर हिंसा के माहौल को भड़काना चाहते हैं |
दिल्ली में शोएब इकबाल के कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर संबित पात्रा ने कहा कि शोएब इकबाल कल तक कांग्रेस के नेता था और अब अपने बेटे के साथ वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए , शोएब इकबाल कई मामलों के आरोपी हैं |
पात्रा ने अरविंद केजरीवाल पर भी हमला करते हुए कहा कि जो शोएब इकबाल केजरीवाल को कभी जेल में डालना चाहता था उसको आज अपनी पार्टी में लेते हैं ऐसी क्या जरूरत पड़ गई , आपको बता दूं कुछ दिन पहले जामा मस्जिद के सामने सीएए के विरोध में हिंसा हुई थी उसमें शोएब इकबाल का बेटा भी शामिल था | शोएब इकबाल के पार्षद बेटे ने कहा था कि नरेंद्र मोदी सुन ले हम अपनी गर्दन कटा सकते है, लेकिन शरीयत के खिलाफ कुछ नहीं होने देंगे |
संबित पात्रा ने प्रियंका पर हमला जारी रखते हए कहा कि प्रियंका पत्थरबाजों के लिए दया रखती हैं लेकिन आर्मी के लिए नहीं रखती , प्रियंका गांधी वाड्रा आज वाराणसी जाएंगी, जयपुर भी जाएंगी, लेकिन कोटा कब जाएंगी. मैं उनको कोटा चैलेंज देता हूं. वो कब अशोक गहलोत का इस्तीफा मांगेंगी. सारी सेक्युलर्स जमात कोटा कब जाएगी |
कश्मीर मामले पर उन्होंने कहा कि अभी समिति की रिपोर्ट का इंतजार है लेकिन जिस तरह से अनुच्छेद 370 हटने के बाद भी कश्मीर में तमाम प्रोवोकेशन के बाद में शांति बनी हुई है, उसके लिए सरकार के साथ-साथ वहां की जनता भी धन्यवाद को पात्र है |
दीपिका पादुकोण को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ये देश लोकतांत्रिक देश है , सभी को आज़ादी है अपनी बात रखने की । अगर उन्होंने कुछ कहा होगा तो उनकी व्यग्तिगत राय है ।