भाजपा नेता मनीष पंडित पर जानलेवा हमला, सिर में लगे 17 टाँके
ABHISHEK SHARMA
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के गुलिस्तानपुर गांव के रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता मनीष पंडित पर जानलेवा हमला किया गया है। आरोप है कि मामले में पुलिस से शिकायत की गई है लेकिन अभी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है।
आपको बता दें कि मनीष पंडित ग्रेटर नोएडा के गुलिस्तानपुर गांव के रहने वाले हैं, जहां 2 दिन पहले गांव के ही दो युवकों ने उन पर हमला कर दिया। मनीष पंडित का कहना है कि 2 लोगों ने उनकी जमकर पिटाई की। जिसमें उन्हें काफी गंभीर चोटें आई हैं।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने मनीष को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां सर में गंभीर चोट लगने से 17 टांके आए हैं। घटना के बाद से गांव में तनाव है।
बताया गया है कि मनीष के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है लेकिन अभी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। मनीष पंडित का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। उनका कहना है कि कल इसी मामले को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना दिया जाएगा।