ज़िले में सीएम योगी का दो दिन का दौरा, इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास
ABHISHEK SHARMA
Greater Noida : उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज नोएडा पहुंचेंगे, जहां सेक्टर 108 में पुलिस आयुक्त कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। योगी आदित्यनाथ का जिले में यह 2 दिन का दौरा है। बता दें कि 46 दिन पहले जिले में कमिश्नरेट लागू हुई थी, जिसके बाद अब पुलिस आयुक्त को स्थायी कार्यालय मिलने जा रहा है।
सेक्टर 108 स्थित ट्रैफिक पार्क में बने पुलिस आयुक्त कार्यालय का सीएम योगी आज शुभारंभ करेंगे। जबकि सोमवार को नोएडा में 10 परियोजनाओं का लोकार्पण, वही 9 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम करीब 4:20 बजे सालारपुर स्थित महर्षि वेद विज्ञान पीठ में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे।
जिसके बाद योगी पुलिस आयुक्त कार्यालय का शुभारंभ करेंगे। वहीं इसके बाद सीएम योगी ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में पहुंचेंगे। जहां जिले के गणमान्य लोगों से मुलाकात करेंगे एवं शहर की बेहतरी के लिए लोगों से सुझाव मांगे जाएंगे।
सोमवार सुबह वे नेशनल बोटैनिकल गार्डन के पास चल रही नोएडा प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। वहीं इस दौरान योगी करीब 2000 लोगों की सभा को संबोधित करेंगे।
सीएम योगी इन 10 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
– मल्टीलेवल कार पार्किंग – सेक्टर 38ए बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन ( क्षमता – 7000 कार )
लागत – 580 करोड
– सेक्टर – 148 में जीआईसी पद्धति 1400 / 200 / 132 / 33 केवी उपकेंद्र का निर्माण
लागत – 366 करोड
– सेक्टर – 39 में जिला संयुक्त अस्पताल का निर्माण
लागत – 344 करोड
– भूमिगत पार्किंग सेक्टर – 5 ( क्षमता – 276 कार व 42 बाइक )
लागत – 32.25 करोड
– बीओटी के आधार एक्सप्रेस – वे पर सेक्टर – 145 मेट्रो स्टेशन को जोड़ता एफओबी
लागत – 10.81 करोड
– 220 केवी बीटीपीए , नोएडा गाजीपुर लाइन के 220 केवी उपकेंद्र , सेक्टर – 38ए
लागत – 10 करोड
– ( बॉटेनिकल गार्डन ) लूप इन लूप आउट लाइन का निर्माण बीओटी के आधार पर रोड नंबर – 6 पर सेक्टर – 62 , 63 के मध्य एफओबी का निर्माण
लागत – 5 करोड
– बीओटी के आधार पर सेक्टर – 71 व 72 के मध्य | एफओबी का निर्माण
लागत – 5 करोड
– बीओटी के आधार पर सेक्टर – 16 , 15 , 28 एवं 74 के पास 4 पिंक टायलेट
लागत – 76 लाख
सीएम योगी इन 9 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
– नोएडा कंवेशन एवं हैबीटेट सेंटर सेक्टर – 94
लागत – 685 करोड
सेक्टर – 168 में 100 एमएलठी क्षमता के एसटीपी
लागत – 175 करोड
सेक्टर – 123480 एमएलडी क्षमता के एसटीपी
लागत – 142 करोड
पर्वला चौक पर एमपी – 3 मार्ग के समानांतर फ्लाईओवर
लागत – 90 करोड
आईटीएमएस परियोजना
लागत – 88.45 करोड
सेक्टर – 151ए में गोल्फ कोर्स का निर्माण
लागत – 90 करोड
एक्सप्रेस – वे के नीचे 19 . 400 किमी पर अंडरपास
लागत – 46 करोड
एक्सप्रेस – वे पर 10 . 300 किमी पर अंडरपास
लागत – 44 करोड
21946 एलइडी लगाए जाने की परियोजना
लागत – 8.32
सीएम योगी के आज के दौरे के चलते नोएडा में विभिन्न मार्गों पर डायवर्जन किया गया है। आज शाम योगी आदित्यनाथ को नोएडा के सेक्टर 108 में पुलिस आयुक्त कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचना है। जिसके चलते यातायात विभाग इस मार्ग पर आने जाने वाले यातायात को शाम 4:00 बजे से रात 8:00 बजे तक रोककर चलाएगा। क्षेत्र के आसपास मुख्यमंत्री का कार्यक्रम चलने तक डायवर्जन लागू रहेगा।
इन मार्गों पर रहेगी जाम की स्थिति
– यथार्थ हॉस्पिटल , भगेल , सलारपुर व डीएससी रोड , गेझा गांव से निकलकर जेपी फ्लाईओवर की ओर जाने वाले वाहनों को रोककर चलाया जाएगा।
– एल्डिको चौक से सेक्टर – 82 की ओर जाने वाले वाहन एवं सेक्टर 93ए से जेपी फ्लाईओवर के नीचे से होते हुए एक्सप्रेस-वे एवं सेक्टर 82 चौकी की ओर जाने वाले वाहनों को रोककर चलाया जायेगा।
– सेक्टर – 105 व नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे की ओर जाने वाले वाहनों को भी उक्त अवधि में रोककर चलाया जायेगा। महामाया फ्लाईओवर व नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर जाने वाले वाहनों को सेक्टर – 82 कट के पास रोककर चलाया जाएगा।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.