कोरोना से लंबी लड़ाई की बड़ी तैयारी , चीन से आई पीपीई किट्स की पहली खेप ,  11 अप्रैल को सिंगापुर से आएगी सप्लाई

Rohit Sharma

नई दिल्ली :– देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई को लंबा बताया है और कहा है कि इसे बिना थके जीतना ही है | इस जंग को जीतने के लिए देशवासियों की सावधानी के साथ ही सरकार की तैयारी भी बेहद जरूरी है |

खासबात यह हैं की जनता की तरफ से लॉकडाउन में पूरा समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है, जिसकी पीएम मोदी भी खुलकर तारीफ कर रहे हैं | वहीं सरकार के लेवल पर भी बड़ी तैयारी की जा रही है ,  कोरोना को हराने वाले सबसे बड़े योद्धा डॉक्टर और दूसरे मेडिकल स्टाफ हैं | इनकी सुरक्षा के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है | पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट और एन95 मास्क. इन दोनों ही आवश्यक चीजों की आपूर्ति हर गुजरते दिन के साथ बढ़ाई जा रही है और भविष्य के लिए भी बड़े पैमाने पर इनकी सप्लाई सुनिश्चित की गई है |

भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि 112.76 लाख एन95 मास्क और 157.32 लाख पीपीई किट्स के ऑर्डर दे दिए गए हैं | इनमें से 80 लाख पीपीई किट्स के साथ मास्क अलग से भी रखे गए हैं | इस तरह मास्क की संख्या और बढ़ जाएगी , सरकार ने ये बताया है कि फिलहाल पर्याप्त संख्या में किट्स और मास्क उपलब्ध हैं और हर हफ्ते 10 लाख पीपीई किट्स की सप्लाई हासिल करने का टारगेट रखा गया है |

समय पर मेडिकल किट्स की सप्लाई के लिए केंद्र सरकार एक तरफ जहां अपने ही देश में इक्विपमेंट्स तैयार करा रही है वहीं विदेशों भी आयात किया जा रहा है. आयात की पहले खेप चीन से आ चुकी है |

आपको बता दे कि कल देर रात चीन से 1.70 लाख पीपीई की खेप सरकार को मिल चुकी है. जबकि 20 हजार पीपीई किट्स भारत में ही तैयार कर ली गई हैं | यानी फिलहाल 1.90 पीपीई किट्स तैयार हैं जिन्हें अस्पतालों में बांटा जाएगा | इन किट्स के अलावा देश में पहले से ही 3,87,473 पीपीई किट्स मौजूद हैं , इस तरह देश में फिलहाल कुल 5,77,473 पीपीई किट्स उपलब्ध हैं | चीन से 60 लाख पीपीई किट्स को लेकर एक और डील भी फाइनल स्टेज में पहुंच गई है |

चीन से सरकार को पीपीई किट्स मिल गई हैं, जबकि 80 लाख पीपीई किट्स (मास्क के साथ) का ऑर्डर सिंगापुर में दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि 80 लाख किट्स की डिलीवरी 11 अप्रैल से आनी शुरू हो जाएगी. पहली खेप में 2 लाख किट्स आनी हैं, जबकि उसके एक हफ्ते के भीतर 8 लाख किट्स और जाएंगी |

Leave A Reply

Your email address will not be published.