दिल्ली में अब तक 2156 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित ,  87 हॉटस्पॉट हुए घोषित

Rohit Sharma

नई दिल्ली :– देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट (रेड जोन) की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब दिल्ली के तकरीबन सभी जिलों में हॉटस्पॉट बढ़ गए हैं। इसी कड़ी में यहां तीन और हॉस्टस्पॉट सील कर दिए गए। इस तरह अब तक राजधानी दिल्ली में इनकी संख्या बढ़कर 87 हो गई है।

आपको बता दे कि जो तीन हॉटस्पॉट सील किए गए हैं उनमें देवली एक्सटेंशन की गली नंबर 2, 3 और 4, हरि नगर स्थित हर्ष विहार की शिव मंदिर वाली गली तथा मंडावली के मेन रोड स्थित कृष्ण पुरी की गली नंबर 3 शामिल है , अब इन सभी जगहों पर लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है।

इन सभी हॉटस्पॉट जोन में एरिया के हिसाब से सब्जी-फल, राशन और दवाओं की दुकानों को अधिकृत कर उनके मोबाइल नंबर जोन में रहने वाले सभी लोगों के वाट्सऐप ग्रुप पर साझा किया जाएगा।

वहीं, अगर किसी को सामान की जरूरत होगी तो संबंधित दुकानदार के मोबाइल पर उन्हें जानकारी देनी होगी। इसके बाद पुलिस और सिविल डिफेंस वालंटियर आदि के जरिए उन्हें सामान पहुंचाया जाएगा।

गौरतलब है कि दिल्ली में 75 मामले सामने आए, जिससे कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2156 हो गई, जिनमें 28.33 फीसद लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं | वहीं, 50 साल से कम उम्र के लोग अधिक आए चपेट में स्वास्थ्य विभाग के आंकडे़ बताते हैं कि 50 साल से कम उम्र वाले 1393 लोग संक्रमित हुए। वहीं 50 से 59 साल की उम्र के 344 लोग संक्रमित हुए।

वहीं 60 साल से अधिक उम्र के 408 लोग इस वायरस से पीडि़त हुए। इस तरह कामकाजी उम्र के लोग कोरोना की चपेट में अधिक आ रहे हैं। हालांकि मरने वालों में ज्यादातर बुजुर्ग हैं।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 घंटे में 1173 सैंपलों की जांच की गई। जिसमें से 75 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिलहाल 2354 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.