ग्रेटर नोएडा : लॉक डाउन में हुई अनोखी शादी, वीडियो कॉल पर परिजनों ने दिया आशीर्वाद

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

Greater Noida (27/04/2020) : लॉकडाउन से जहां पूरा देश थमा हुआ है, वहीं उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौरसिटी अपार्टमेंट में रविवार को एक अजब शादी हुई। इस दौरान दूल्‍हे और दुल्‍हन का परिवार विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑनलाइन रहा। पुजारी के साथ केवल दुल्हन के ताऊ और उनके बच्चे मौजूद रहे।

सॉफ्टवेयर इंजिनियर मानसी और एमबीए लड़के शुभम की 25 अप्रैल की शादी की डेट तय हुई थी। लड़की के पिता ने शादी के लिए गेस्ट हाउस आदि बुक कर रखे थे, लेकिन लॉकडाउन में शादी धूमधाम से संभव नहीं थी।

बता दें कि दुल्हन मानसी गुडगांव में एक कंपनी में कार्यरत है। वहीं लड़का शुभम एमबीए करने के बाद जॉब कर रहे हैं और नोएडा एक्सटेंशन में ही रहते हैं। लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद से लड़की अपने ताऊ के घर गौर सिटी में रहने आ गई।

मानसी के भाई विनय ने बताया कि दोनों परिवार वालों ने पिछले साल नवंबर-दिसंबर में शादी की डेट तय की थी। लेकिन इसके बाद 25 अप्रैल को शादी होनी तय हुई।

मानसी ने बताया कि मार्च में वह शादी की शॉपिंग करने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन हो जाने के कारण वह नहीं हो सकी। लॉकडाउन के कारण जब पंडित से शादी की आगे की तिथि के बारे में पूछा गया तो बात फिर दिसंबर पर आने लगी।

दोनों परिवारों से बातचीत के बाद लड़की के ताऊ ने उनके घर में ही शादी कराने का फैसला किया। उन्होंने अपनी सोसायटी में रहने वाले पंडित को बुलाया। फ्लैट में ही सात फेरे लिए गए और शादी हुई।

इस दौरान लड़के के परिवार वालों ने इटावा से और लड़की के पैरंट्स और सगे संबंधियों ने जालौन से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शादी देखी और आशीर्वाद दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.