दिल्ली में हॉटस्पॉट का लगा शतक , 3300 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित , 54 की मौत 

Rohit Sharma

नई दिल्ली :– देश की राजधानी दिल्ली के 11 जिलों में अब हॉटस्पॉट की संख्या 100 हो चुकी है जो राजधानी में बढ़ते कोरोना के संक्रमण की खौफनाक कहानी बयां कर रहा है |

एनआरसी के खिलाफ जंग में अपनी पहचान बनाने वाला शाहीन बाग दिल्ली का सौवां हॉटस्पॉट बना | शाहीन बाग में ये दूसरा हॉटस्पॉट है, जिसके बाद डी ब्लॉक को पूरी तरह से सील कर दिया गया है |

दिल्ली के हॉटस्पॉट इलाकों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है, जिसमें नाइट वीजन के कैमरे का इस्तेमाल भी हो रहा है ताकि कोई लॉकडाउन ना तोड़ सके. वहीं पुलिसकर्मी लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रहे हैं. इस बीच कल दिल्ली में कोरोना से सीआरपीएफ के सबइंस्पेक्टर की मौत हो गई |

वहीं, तबलीगी जमात के मरकज मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच का कॉन्स्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है | जिसके बाद जांच कर रहे 15 पुलिस वालों को क्वारनटीन कर दिया गया है |

आपको बता दे कि कोरोना से अबतक 42 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. पुलिस वालों पर बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 60 स्पेशल जगह तैयार की गई हैं, उनके ठहरने का इंतजाम है |

दिल्ली में कोरोना के अब 3300 से ज्यादा संक्रमित हैं, लेकिन अच्छी बात ये है कि दिल्ली में मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ कर 32.52% पहुंच गया है और एक हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हालांकि, अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.