गौतमबुद्धनगर में 21 हुए ग्रीन जोन, डीएम ने की नई लिस्ट जारी, यहां औद्योगिक ईकाइयां खुलने की उम्मीद

Abhishek Sharma

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले से कोरोना को लेकर लगातार अच्छी खबरें आ रही हैं। जिले में ग्रीन जोन की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कुल 54 में से 21 जोन अब ग्रीन जोन घोषित किए गए हैं।

आपको बता दें कि इन जोन में पिछले 28 दिनों से कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया। यही कारण है कि प्रशासनिक स्तर पर इन इलाकों में इंडस्ट्रीज को खोलने की तैयारी शुरू की जा रही है। 4 मई को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से छूट मिलते ही इन इलाकों में काम फिर से शुरू हो सकता है।

गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने ट्वीट करके बताया कि अब जिले में ग्रीन जोन की संख्या 21 हो गई है। अभी कुल 9 ऑरेंज जोन और 24 रेज जोन हैं। ग्रीन जोन में पिछले 28 दिनों से कोरोना के नए मामले नहीं आए हैं। वहीं, ऑरेंज जोन में पिछले 14 दिनों से मामले सामने नहीं आए हैं। रेड जोन में अभी भी मामले सामने आ रहे हैं।


उत्तर प्रदेश सरकार 3 मई के बाद ग्रीन जोन एरिया में कुछ पाबंदियों के साथ उद्योगों और कमर्शल गतिविधियों को चालू करने की छूट देने पर विचार कर रही है। हालांकि, ग्रीन जोन में भी लॉकडाउन की शर्तों का पालन करना होगा। लोगों को घरों में रहना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है।

ग्रीन जोन

डिजाइनर पार्क सेक्टर 62 नोएडा, लोटस स्पेसिया सेक्टर 100 नोएडा, अल्फा वन ग्रेटर नोएडा, एटीएस डोलची जीटा वन ग्रेटर नोएडा, एस गोल्फशायर सेक्टर 150 नोएडा, सेक्टर 44 नोएडा, गांव विश्नोली ग्रेटर नोएडा, जेपी विश टाउन सेक्टर 128 नोएडा, ओमीक्रोन 3 ग्रेटर नोएडा, निराला ग्रीनशायर सेक्टर 2 व पतवाडी गांव, महक रेजिडेंसी अच्छेजा ग्रेटर नोएडा, घोड़ी बछेड़ा ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 27 नोएडा, पाम ओलंपिया गौर सिटी 2 ग्रेटर नोएडा वेस्ट, सेक्टर 41 नोएडा, हाइड पार्क सेक्टर 78, सेक्टर 28 नोएडा, सेक्टर 37 नोएडा, ग्रैंड ओमेक्स सेक्टर 93b नोएडा, लाजिक्स ब्लॉसम काउंटी व पारस टेरा सेक्टर 137 नोएडा, गांव वाजिदपुर नोएडा

ओरेंज जोन

सेक्टर 20 नोएडा, सुपरटेक केपटाउन सेक्टर 74 नोएडा, एल्डिको यूटोपिया सेक्टर 93a नोएडा, सिल्वर सिटी सेक्टर पाई 2 ग्रेटर नोएडा, 14th एवेन्यू गौर सिटी, शताब्दी रेल विहार सेक्टर 62 नोएडा, गामा वन ग्रेटर नोएडा, ईटा वन ग्रेटर नोएडा, बेगमपुर ग्रेटर नोएडा

रैड जोन

सेक्टर 50 नोएडा, सेक्टर 15a नोएडा, गांव ऐच्छर ग्रेटर नोएडा, चेरी काउंटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट, केंद्रीय विहार टू सेक्टर 82 नोएडा, सेक्टर 55 नोएडा, स्काईटेक सेक्टर 76 नोएडा, सेक्टर 34 नोएडा, सेक्टर 19 नोएडा, सेक्टर 5 सेक्टर 8 व जेजे कॉलोनी नोएडा, सेक्टर 45 नोएडा, गांव तिलपता ग्रेटर नोएडा, निठारी सेक्टर 31 नोएडा, गांव चोटपुर सेक्टर 63 नोएडा, कुलेसरा ग्रेटर नोएडा, गांव चौड़ा नोएडा, पाई वन ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 30 नोएडा, गांव ककराला सेक्टर 80 नोएडा, सेक्टर 15 नोएडा, जॉनचाना जेवर, पारसनाथ प्रेस्टीज सेक्टर 93, सेक्टर 122 नोएडा, लिओ काउंटी सेक्टर 121 नोएडा

Leave A Reply

Your email address will not be published.