मुंबई में फंसे मजदूरों को यूपी भेजने के लिए अमिताभ बच्चन ने की 6 स्‍पेशल चार्टर्ड फ्लाइट्स की व्यवस्था

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

बॉलीवुड सुपर स्टार और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए लगातार प्रयासरत हैं। लॉकडाउन के दौरान फंसे हुए प्रवासी मजदूरों के लिए बसों की व्यवस्था कर उन्हें परिवार से मिलाने के बाद अब बिग बी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, इलाहाबाद और वाराणसी के लिए 6 स्‍पेशल चार्टर्ड फ्लाइट्स की व्यवस्था की है, ताकि मुंबई में फंसे उत्‍तर प्रदेश के कामगार अपने घर पहुंच सकें।

बता दें कि इससे पहले अभिनेता सोनू सूद फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को विशेष विमान से उनके घर भेज चुके हैं। अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ABCL) के प्रबंध निदेशक राजेश यादव ने बताया कि अमिताभ बच्चन नहीं चाहते कि तकनीकी कारणों से ट्रेनें कैंसिल होने के बाद प्रवासी कामगार और मजदूर उम्मीद छोड़ें।

इसके लिए उन्होंने 6 चार्टर्ड फ्लाइट्स की व्यवस्था की है. इसमें से प्रत्येक में 180 लोग सवार होंगे। जानकारी के मुताबिक, 4 फ्लाइट्स आज यानी 10 जून और 2 फ्लाइट्स 11 मई को रवाना होंगी। बताया जा रहा है कि यह फ्लाइट गोरखपुर, इलाहाबाद और वाराणसी के लिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.