देश में कोरोना के मामले 6 लाख के पार , 1 दिन में 19148 मामले, अबतक 17834 लोगों की मौत

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– देश में कोरोनावायरस कोविड-19 के मामले 6 लाख के पार चले गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड19 केस 6,04,641 हो गए हैं. बुधवार तक कुल मामलों की संख्या 5,85,493 थी।

यानी 1 दिन में रिकॉर्ड 19148 मामले सामने आए हैं. फिलहाल कुल मामलों में से 226947 सक्रिय मामले हैं. वहीं, अभी तक 359859 मरीज संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं।

देश में कोविड19 अबतक 17834 लोगों की जान ले चुका है. बीते 24 घंटे में कोरोना से 434 लोगों की मौत हुई. भारत में अनलॉक 2 शुरू हो गया है. इसको लेकर गाइडलाइन भी जारी की जा चुकी है. वहीं, दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में 500 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है ।

राज्यों की बात करें तो सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में हैं. महाराष्ट्र में अबतक कोरोना के 180298 मामले आए हें और इससे कुल 8053 लोगों की जान जा चुकी है।

तमिलनाडु में अबतक 94049 मामले आए हैं और 1264 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में अबतक 89802 मामले आए हैं और 2803 लोगों की जान जा चुकी है. गुजरात में अबतक कुल 33232 मामले आए हैं और 1867 लोगों की जान गई है. यूपी में 24056 मामले आए हैं और इसके चलते कुल 718 की जान चली गई है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.