दिल्ली : 24 घण्टे के अंदर कोरोना वायरस के 2244 नए मामले, दो सप्ताह में 14 फीसदी कम हुई संक्रमण दर
Rohit Sharma
नई दिल्ली :– दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर कोरोना वायरस के 2244 नए मामले सामने आए। जबकि 63 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही एक दिन में 3083 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।
इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 99444 हो गई है। दिल्ली में अब तक 71339 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस से राजधानी में अब तक 3067 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अभी 25038 सक्रिय मामले हैं।
दिल्ली स्वास्थ विभाग ने जानकारी दी है कि एक दिन में 9873 आरटी-पीसीआर और 13263 रैपिड एंटीजन जांच की गई हैं। राजधानी में अब तक कुल 643504 कोरोना जांच की गई हैं।
दिल्लीवालों के लिए राहत की खबर यह है कि कोरोना संक्रमण दर लगातार कम हो रही है। अब 100 में से महज 10 लोग ही संक्रमित मिल रहे हैं। एक समय यह संख्या 35 पर पहुंच गई थी।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 23 जून तक यह दर 24 फीसदी थी, जो अब घटकर 10 फीसदी से कम हो गई है। 23 जून को 16152 लोगों की जांच में कोरोना के 3947 मामले आए थे।
लिहाजा, संक्रमण दर 26 फीसदी थी। 5 जुलाई को कुल 23,136 लोगों की जांच में 2244 केस आए। अब संक्रमण दर 9.8 फीसदी है। यानी बीते दो सप्ताह मे संक्रमण दर 14 फीसदी की कमी आई है। 15 मई के दौरान यह दर 35 फीसदी पहुंच गई थी। उस समय 6500 जांच में ही औसतन मामले आ रहे थे। 5 जून तक यह दर 27 फीसदी थी।
इस तरह कम हुई संक्रमण दर
तारीख संक्रमण दर
23 जून 24
25 जून 20
27 जून 15.48
29 जून 13
30 जून 12.80
01 जुलाई 13
02 जुलाई 12.33
03 जुलाई 11.0
04 जुलाई 11.3
05 जुलाई 9.8
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.