देश मे 24 घण्टे के अंदर 26506 लोग कोरोना से संक्रमित , आंकड़ा 8 लाख के करीब

Rohit Sharma

नई दिल्ली :– देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में आए नए मामलों के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8 लाख के करीब पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, ​पिछले 24 घंटों में 26,506 नए मामले सामने आए हैं, जब​कि 475 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. एक दिन में तेजी से बढ़े कोरोना के नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7 लाख 93 हजार 802 हो गई है जबकि कोरोना से अब तक 26,506 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में कोरोना के अब 2,76,685 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 26,506 मरीजों की मौत हो गई है और 4,95,5012 लोग ठीक हो चुके हैं ।

इन सबके बीच अच्छी बात ये ही है कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 65.24% हो गया है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है ।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंत्रालय ने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक आज हमारी प्रति 10 लाख की आबादी पर 538 मामले हैं । यह डब्ल्यूएचओ की स्थिति रिपोर्ट के अनुसार है।

कुछ देशों में प्रति 10 लाख आबादी पर मामले भारत की तुलना में कम से कम 16-17 गुना अधिक हैं. हमारी प्रति 10 लाख की जनसंख्या में 15 मौतें हो रही हैं जबकि ऐसे कई देश हैं जहां यह 40 गुना अधिक है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.