दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 1076 लोग कोरोना से संक्रमित , 11 मरीजों की मौत
ROHIT SHARMA
नई दिल्ली:– देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1076 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही यहां कोविड-19 के एक्टिव मरीज़ों की संख्या फिर 10 हजार के पार पहुंच गई है।
दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट 89.93% का है. दूसरे शब्दों में बात करें तो यहां अब 7.18% एक्टिव मरीज ही बचे हैं जबकि 2.82% मरीज़ों की मौत हो चुकी है. समग्र रूप से बात करें तो दिल्ली में अब तक कोरोना के 1,40,232 हुए दर्ज हो चुके हैं।
देश की राजधानी में पिछले 24 घण्टे में 11 मरीजों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 4044 पहुंच गया है. पिछले 24 घण्टे में 890 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 1,26,116 लोग ठीक हो चुके हैं।
दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या इस समय 10,072 है जिसमें से 5227 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. पिछले 24 घण्टे में दिल्ली में 16,785 टेस्ट हुए जिसमें 4870 आरटीपीसीआर और 11,915 एंटीजन टेस्ट हैं।
दिल्ली में अब तक कुल 10,99,882 टेस्ट किए जा चुके हैं. गौरतलब है कि दिल्ली में मंगलवार को 24 घंटों के दौरान 674 मामले सामने आए थे और एक्टिव मरीज़ों की संख्या 10,000 के नीचे पहुंच गई थी।