यूपी में कोरोना मरीज 1 लाख के पार, अभिनेत्री दिशा पटानी के पिता भी संक्रमित
ABHISHEK SHARMA
उत्तर प्रदेश में अभी तक 60558 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जबकि 41973 मरीजों का प्रदेश में इलाज चल रहा है। अभी तक उत्तर प्रदेश में 1857 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।
बरेली में आज 112 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव। जिले में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की मौत हुई है। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दिशा के पिता जगदीश बरेली विजिलेंस में सीओ के पद पर तैनात हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेज से फ़ैल रहा है। बुधवार को कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख से भी ज्यादा हो गई। बुधवार को प्रदेश में कुल 4154 नए मरीज संक्रमित पाए गए। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 104388 पहुंच गई है।
प्रदेश में अभी तक 60558 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जबकि 41973 मरीजों का प्रदेश में इलाज चल रहा है। अभी क उत्तर प्रदेश में 1857 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।
उधर यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। मंत्री बृजेश पाठक ने उनके संपर्क में आए लोगों से जांच कराकर क्वारंटाइन होने की अपील की है।