दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 1299 लोग कोरोना से संक्रमित , 15 की मौत

ROHIT SHARMA

नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,299 नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1.41 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं संक्रमण से 15 और लोगों की मौत होने से मृतकों संख्या भी बढ़कर 4,059 हो गई।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 1,299 नए मरीज मिले हैं वहीं, 15 मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 1,41,531 हो गई है। आज दिल्ली में 1008 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर चले गए।

राजधानी में फिलहाल 10,348 एक्टिव मामले हैं। वहीं, अब तक कुल 1,27,124 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 4059 हो गई है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में 5,737 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 14,699 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 11,20,318 जांचें हुई हैं। रविवार को यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 466 रह गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.