दिल्ली में मिली युवक की अधजली लाश , पहचान मिटाने के लिए जलाई गई लाश , पुलिस जाँच में जुटी
ROHIT SHARMA
नई दिल्ली :– दिल्ली में उस समय हड़कम्प मच गया , जब युवक की अधजली लाश मिली । सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
बताया जा रहा है कि हत्या करने के बाद शव को जलाकर पहचान मिटाने की कोशिश की गई है , अधजली लाश मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है ।
वही दूसरी तरफ पुलिस मृतक की पहचान ढूंढने में लगी है , साथ ही इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है , जिससे इस मामले का खुलासा हो सके ।
पहचान के लिए शव को आसपास के लोगों को दिखाया गया. लेकिन शव जलने की वजह से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था कि उसे पहचानना बहुत ही मुश्किल था।
वही इस मामले में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि एक युवक की अधजली लाश मिली है , प्रथम दृष्टि से यह पता चलता है कि युवक की हत्या की गई है ,साथ ही पहचान मिटाने के लिए लाश को जलाया गया है , सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है , जिससे मामले का खुलासा हो सके । फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है , जाँच शुरू कर दी है ।