नोएडा की तर्ज पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण भी बनाएगा वेंडिंग जोन, अतिक्रमण से मिलेगी निजात
ABHISHEK SHARMA
ग्रेटर नोएडा शहर की स्वच्छता एवं सुंदरता को बनाए रखने के लिए प्राधिकरण निरंतर प्रयासरत है। सीईओ नरेंद्र भूषण की अगुवाई में शहर को और खूबसूरत बनाने के लिए कई योजनाओं पर कार्य चल रहा है़।
नोएडा के बाद अब ग्रेटर नोएडा में भी रेहडी पटरी के अतिक्रमण की समस्या दूर करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण वेंडिंग जोन बनाने जा रहा है। प्राधिकरण तय जगह पर खोखे बनाकर उन्हें रेहड़ी पटरी वालों को आवंटित करेगा।
अधिकारियों का कहना है कि जगह एवं खोखे की कीमत उनसे वसूल की जाएगी। सेक्टरों में ठेलों पर सामान बेचने वालों को पंजीकृत किया जाएगा।
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में रेहडी पटरी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है़ सेक्टरों के आंतरिक हिस्सों से लेकर मुख्य सड़क गोल चक्करों के ऊपर रेहड़ी पटरी एवं ठेले वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
जाम की समस्या के साथ-साथ शहर की सुंदरता पर भी ग्रहण लग रहा है़ इन सभी समस्या को हल करने के लिए प्राधिकरण वेंडिंग जोन बनाएगा। सेक्टरों में इसके लिए जगह चयनित की जा रही है। पिछले दिनों सीईओ नरेंद्र भूषण ने कई सेक्टरों का दौरा कर वेंडिंग जोन बनाने के लिए जमीन का निरीक्षण किया था।