दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में हुई घटना पर राजनीति शुरू , मनीष सिसोदिया ने किया 10 लाख का मुआवजा का ऐलान
Rohit Sharma
नई दिल्ली :– दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में हुई घटना पर अब राजनीति शुरू हो गई है । आपको बता दें कि दूसरे समुदाय की किशोरी से दोस्ती के चलते छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।
वही आज दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे , साथ ही उन्होंने 10 लाख की आर्थिक मदद करने का ऐलान भी कर दिया ।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि राहुल राजपूत के परिवार को 10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि घटना को देखते हुए हम राहुल के परिवार के साथ खड़े हैं ।
साथ ही उन्होंने कहा कि परिवार की आर्थिक हालत को देखते हुए 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की राशि दी जाएगी। मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी तुष्टीकरण की राजनीति करती है।
राहुल राजपूत के घर पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक पवन शर्मा ने बताया कि जिस दिन ये घटना हुई उस दिन में वह खुद पुलिस के पास गए और मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी। विधायक पवन शर्मा ने कहा कि हम राहुल के परिवार के साथ खड़े हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तुष्टीकरण की राजनीति नहीं करते।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.