दिल्ली में कोरोना का कहर , 24 घण्टे के अंदर 3579 लोग हुए संक्रमित , 41 की मौत
ROHIT SHARMA
नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है , रोजाना 3 हज़ार से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ रहे है। साथ ही रोजाना 40 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो रही है ।
दिल्ली में 24 घंटों के अंदर 3579 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 41 संक्रमितों की मौत हो गई है। इसी के साथ राजधानी में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 336750 हो गया है।
दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 41 मरीजों की मौत हुई और अब तक कुल 6,081 मरीज़ों की मौत हो चुकी है. वहीं, 24 घंटे में 2,186 लोग स्वस्थ भी हुए और अब तक कुल 3,06,747 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
बीते 24 घण्टे में 56,593 टेस्ट (आरटीपीसीआर- 14,253 एंटीजन- 42,340) हुए हैं, दिल्ली में अब तक कुल 40,83,476 टेस्ट हुए हैं। दिल्ली में संक्रमण दर (पिछले 24 घण्टे के आंकड़े के आधार पर)6.32 फीसदी रहा हैं, वहीं रिकवरी रेट- 91.09 फीसदी
सक्रिय मरीज़ों की दर 7.1 फीसदी है ।
दिल्ली में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 23,922 है , साथ ही होम आइसोलेशन में 14,046 मरीज है , कंटेंमेंट जोन की 2716 संख्या हैं। फिलहाल दिल्ली की स्थिति काफी ज्यादा बेहतर है ।