यात्रियों को मिली जाम से निजात , सीलमपुर से शास्त्री पार्क तक फ्लाईओवर आम जनता के लिए हुआ शुरू , केजरीवाल ने किया उद्घाटन

ROHIT SHARMA

नई दिल्ली :– दिल्ली में सीलमपुर से शास्त्री पार्क पर जाम लगा रहता था , जिसको लेकर यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता था , जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने सीलमपुर से शास्त्री पार्क तक फ्लाईओवर बनाया ।

 

 

अब दिल्ली की जनता को जाम का सामना नही करना पड़ेगा । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीलमपुर से लेकर शास्त्री पार्क तक बनाए गए नए फ्लाईओवर का आज उद्घाटन कर दिल्ली की जनता को समर्पित कर दिया।

 

आपको बता दें कि इससे फ्लाईओवर के बनने से कश्मीरी गेट आईएसबीटी से यूपी बॉर्डर तक का रास्ता लगभग 10 मिनट में पूरा हो सकता है। ये फ्लाईओवर 250 करोड़ की लागत से बना है ।

 

 

 

अरविंद केजरीवाल ने दावा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने 303 करोड़ का फ्लाईओवर 250 करोड़ रुपये में बनाकर पूरा किया है। ईमानदार सरकार ने दिल्ली की जनता के 53 करोड़ रुपए बचाए हैं।

 

 

उन्होंने कहा कि ये फ्लाईओवर 303 करोड़ रुपये में बनना था और इसे 250 करोड़ में पूरा कर दिया गया। इस प्रोजेक्ट में 53 करोड़ रुपये बच गए।जब से आम आदमी पार्टी की सरकार आई है, हर काम में पैसा बच रहा हैं। पिछले 70 साल में कभी ऐसा नहीं हुआ कि सरकारी काम सेंक्शन कॉस्ट से कम में हो जाएं।

 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने यमुना पार के लोगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया, उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जाता था, लेकिन हमने यहां गालियां, पानी, सीवर का काम कराने के साथ सिग्नेचर ब्रिज, सीलमपुर और शास्त्री पार्क फ्लाईओवर बनाए जिससे लोगों को काफी सुविधा होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.