नोएडा : सेक्टर 18 मार्किट में युवती के साथ मारपीट करने वाले बाउंसर गिरफ्तार
ABHISHEK SHARMA
नोएडा के सेक्टर-18 पार्किंग में युवती और उसके दोस्त के साथ मारपीट कर कार को क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने दो बाउंसरों को गिरफ्तार किया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं पुलिस ने पार्किंग संचालक को चेतावनी दी है कि दोबारा ऐसी घटना होने पर उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कोतवाली सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में शिवम शर्मा और शिवम वाजपेयी को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
आपको बता दें कि रविवार को दिल्ली की रहने वाली महिला अनुराधा अपने दोस्त के साथ कार से सेक्टर-18 बाजार आई थी। उन्हें कल्याण ज्वेलर्स के यहां कुछ काम था। सड़क पर खड़ी उनकी कार को मल्टी लेवल पार्किंग के कर्मचारी उठाकर ले गए थे।
अनुराधा अपने दोस्त के साथ कार लेने पार्किंग में पहुंची तो वहां मौजूद बाउंसरों से बहस हो गई थी। इस पर बाउंसरों ने अनुराधा व उसके दोस्त के साथ मारपीट की और लोहे की रॉड से कार को क्षतिग्रस्त कर दिया था।