कोरोना कहर : दिल्ली में मौतों का ग्राफ बढ़ा , 24 घण्टे के अंदर 108 की मौत , अब तक बनाए गए 522 कंटेनमेंट जोन

ROHIT SHARMA

नई दिल्ली :– भारत में कोरोना महामारी की चपेट में आकर अब तक 1 लाख 37 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि देश में अब 4 लाख 46 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं. इस बीच गृह मंत्रालय द्वारा जारी नई गाइडलाइंस के मुताबिक कंटेनमेंट जोन में दुकानें बंद रहेंगी।

 

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में 8847600 कोरोना मरीज अब तक इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना से मौतों के मामलों ने फिर से उछाल मारा है।

 

 

दिल्ली में कुछ दिनों की मामूली राहत के बाद कोरोना फिर से जानलेवा रफ्तार पकड़ने लगा है. दिल्ली में कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा फिर 100 के पार पहुंच गया है , राजधानी दिल्ली में 24 घंटे मे 108 कोरोना मरीजों की मौत हो गई।

 

 

जबकि 3700 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. बता दें कि प्रतिदिन के पॉजिटिव मामलों की संख्या घटी है. दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 33 हजार जबकि रिकवरी रेट 93 फीसदी के करीब है।

 

 

अब दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 5 लाख 70 हजार के पार पहुंच गया है. राजधानी में इस वक्त 5,552 कंटेनमेंट जोन हैं. हालात देखते हुए दिल्ली सरकार ने प्राइवेट लैब में होने वाले कोरोना टेस्ट की कीमत घटाकर 800 रुपये तय कर दी है. इसके अलावा अगर टेस्ट सैंपल का होम कलेक्शन होता है, तो कीमत 1200 रुपये होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.