एएमयू छात्र आतिफ की गोली मारकर हत्या

Ten News Network

रविवार की रात पुलिस ने जानकारी दी कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) का एक छात्र जिसका नाम आतिफ बताया जा रहा है, उसकी हत्या कर दी गई।

पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र आतिफ की हत्या गोली मारकर की गई है, आतिफ AMU में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था।
आतिफ पर हमलावरों ने तब गोली चलाई, जब वह शनिवार की देर रात क्वार्सी पुलिस सर्कल क्षेत्र में अपने एक मित्र के संग एक दोपहिया वाहन पर लौट रहा था।

आतिफ हमलावरों के वार से मौके पर ही गिर गया, जबकि उसका दोस्त ज़ैद अपनी स्कूटी लेकर वहां से भाग गया।

इस करुणात्मक घटना के विरोध में AMU के काफी छात्रों ने जे.एन मेडिकल कॉलेज के सामने खूब प्रदर्शन किया,

क्वार्सी सर्किल के ऑफिसर अनिल सामनिया का कहना है कि आतिफ पर सन’ 2018 में जमालपुर इलाके में शाहबाज नामक युवक की हत्या के लिए साजिश रचने का आरोप था और वह जमानत पर जेल से बाहर था।

क्वार्सी सर्किल के ऑफिसर अनिल सामनिया ने आगे कहा कि आतिफ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अब आगे की जांच चल रही है, हम जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार करने का कार्य करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.