यमुना एक्सप्रेस-वे के सभी टोल प्लाजा पर फरवरी तक लगेगा फास्ट टैग स्कैनर

Ten News Network

यमुना एक्सप्रेस वे के हर टोल प्लाजा पर फरवरी तक फास्टैग स्केनर लग जाएगा इसको लेकर आईडीबीआई और जेपी इंफ्राटेक के बीच मंगलवार को वर्क एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर हुए हैं

यमुना अथॉरिटी की बैठक में सीईओ की सख्ती के बाद जेपी इंफ्राटेक व आईडीबीआई ने एक सप्ताह के अंदर फास्टैग लगाने पर सहमति दी थी।

इस बैठक में सीईओ ने चेतावनी दी थी कि एक सप्ताह के अंदर फास्टैग न लगा तो संबंधित के खिलाफ मामला दर्ज कराने के साथ बैंकर्स के खिलाफ भी वित्त मंत्रालय में शिकायत की जाएगी।

इस बैठक के बाद जेपी इंफ्राटेक ने फरवरी में एक्सप्रेसवे पर क्रैश बैरियर व फास्टैग लगाने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। जेपी इंफ्राटेक अधिकारियों की तरफ से कहा गया कि क्रैश बैरियर लगाने को लेकर 27 जनवरी तक टेंडर जारी कर दिया जाएगा।

फरवरी से यह कार्य शुरू हो जाएगा। यमुना एक्सप्रेस-वे के हर टोल प्लाजा पर फरवरी तक फास्टैग स्‍कैनर लग जाएगा। इसको लेकर आईडीबीआई और जेपी इंफ्राटेक के बीच मंगलवार को वर्क एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर हो गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.