नोएडा एयरपोर्ट तक मैट्रो परियोजना के लिए केंद्र और राज्य सरकार 1050 करोड रुपये देने को तैयार
Ten News Network
जेवर में प्रस्तावित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक मेट्रो ले जाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार पैसा देने को तैयार हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक परियोजना का करीब 70 फीसदी खर्च दोनों सरकार वहन करेंगी।
वहीं बाकी 30 फीसदी खर्च यमुना प्राधिकरण को करना होगा। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर करीब 1050 करोड़ रुपये इस प्रोजेक्ट पर खर्च करेंगी। बाकी करीब 450 करोड़ रुपये यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण वहन करेगा।
यमुना प्राधिकरण तीन साल से प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। प्राधिकरण ने डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को दी थी। डीएमआरसी ने करीब 6 महीने पहले डीपीआर यमुना प्राधिकरण को सौंप दिया था।
हालांकि, परियोजना की पूरी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को देने की तैयारी चल रही है। यमुना प्राधिकरण साल 2023 में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने से पहले जेवर तक मेट्रो ले जाना चाहता है।
करीब तीन महीने पहले प्राधिकरण ने केंद्र और राज्य सरकार को फंड का प्रस्ताव भेजा था जिस पर अब सहमती बन पाई है।