राजदीप सरदेसाई, शशि थरूर समेत आठ लोगों से नोएडा पुलिस जल्द करेगी पूछताछ

Ten News Network

दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए उपद्रव मामले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर और 6 वरिष्ठ पत्रकारों सहित आठों आरोपियों से नोएडा की सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस जल्द पूछताछ करेगी। वादी ने कई सबूत पुलिस को सौंपे हैं। वहीं, नोएडा पुलिस ने दिल्ली पुलिस से भी साक्ष्य की मांग की है।

एडीसीपी रणविजय सिंह के अनुसार, सुपरटेक केपटाउन निवासी अर्पित मिश्रा नेे सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया था। जांच अधिकारी ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से घटना के संबंध में कुछ साक्ष्य मांगे हैं।

वहीं, अर्पित ने काफी साक्ष्य उपलब्ध कराएं हैं जिनकी जांच की जा रही है। मामला देशद्रोह और अन्य गंभीर धाराओं से जुड़ा हुआ है। ऐसे में जल्द ही आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।

दरअसल, अर्पित ने बृहस्पतिवार को नोएडा पुलिस ने अर्पित मिश्रा की शिकायत पर दिल्ली में किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में थरूर और वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई, मृणाल पांडेय, जफर आगा, परेशनाथ, अनंत नाथ, विनोद जोस व एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

वादी अर्पित का आरोप है कि किसान ट्रैैक्टर रैली के दौरान आरोपियों ने अपने समाचार पत्र, मैगजीन, डिजिटल प्रसारण व सोशल मीडिया के जरिये जानबूझकर दुर्भावनापूर्ण, अपमानजनक, गुमराह व उकसाने वाली खबरें प्रसारित कीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.