ग्रेटर नोएडा : पूर्व सीएम के चचेरे भाई-भाभी के हत्या मामले में पुलिस ने 7 लोगों को लिया हिरासत में
Ten News Network
ग्रेटर नोएडा में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई और रिटायर्ड बिजनेसमैन नरेंद्र नाथ की उनके ही घर में हत्या के एक दिन बाद ही पुलिस अपराधियों को खोजते-खोजते मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंच गई। स्थानीय पुलिस ने शनिवार को ग्वालियर में मुख्य आरोपी के पिता समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया।
वहीं ग्रेटर नोएडा में भी पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया है, इनमें वो लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने नरेंद्र नाथ से ब्याज पर पैसा लिया था। 70 साल के नरेंद्र नाथ और 65 वर्षीय उनकी पत्नी सुमन शुक्रवार की सुबह ग्रेटर नोएडा स्थित उनके घर में मृत मिले थे।
उनके शरीर पर लगी चोट से साफ पता चल रहा था कि हत्यारों ने नरेंद्र नाथ को बांध कर बुरी तरह से पीटा और फिर नुकीले हथियार से उनकी हत्या कर दी। वहीं सुमन को बुरी तरह मारने के बाद उनके सीने में गोली मारी गई।
नरेंद्र नाथ के एक रिश्तेदार ने बताया कि उन्होंने कई लोगों को उधार पैसे दिए हुए थे। उन्होंने बताया, नरेंद्र ने कपिल नाम के एक शख्स को 15 लाख रुपए कमेटी के दिए थे और वो वापस लौटाने में टालमटोल कर रहा था।
नरेंद्र नाथ के रिश्तेदार ने आलोक नाम के एक शख्स का भी जिक्र किया और ये भी बताया कि कई स्थानीय लोगों ने भी हजारों रुपए नरेंद्र से उधार लिए थे। अब तक ग्रेटर नोएडा पुलिस ने तीन अभियुक्तों की पहचान की है, इनमें एक स्थानीय चाउमीन विक्रेता भी है, जिसने नरेंद्र नाथ से पैसे लिए थे। पुलिस का मानना है कि इस घटना का मुख्य आरोपी हत्या करने के बाद मध्य प्रदेश निकल गया है।
हालांकि पुलिस ने अब तक ग्रेटर नोएडा में पूछताछ के लिए 7 लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें दो लोग वो हैं, जिन्होंने नरेंद्र नाथ से पैसे लिए थे. वहीं एक प्लंबर, बिजली के काम करने वाला और कुछ हॉकर्स भी हिरासत में लिए गए हैं.