स्वस्थ, सशक्त नारी से ही बनेगा सुदृढ़ समाज: नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ पल्लवी शर्मा, निदेशक, कैलाश ग्रूप ओफ़ हॉस्पिटलस
Ten News Network
नोएडा : महिलाओं के अदृश्य संघर्ष को सलाम करने के लिए उनके सम्मान में, उन्हें समान अधिकार और सम्मान दिलाने के उद्देश्य के साथ संयुक्त राष्ट्र संघ ने 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस घोषित किया हुआ है।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आज पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है। यों तो प्रत्येक वर्ष 8 मार्च के दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सरकारी, गैर- सरकारी, सामाजिक संगठनों और महिला संगठनों की ओर से कई कार्यक्रम, बड़े समारोह, सम्मान कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
लेकिन, इस बार कोरोना महामारी के दौर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के कई कार्यक्रम भी डिजिटल माध्यम से आयोजित किये जा रहे हैं और ऐसा ही एक अद्भूत कार्यक्रम टेन न्यूज़ प्लेट्फार्म पर आयोजित हुआ जिसमें डॉ पल्लवी शर्मा ने शिरकत की।आप नेत्र रोग विशेषज्ञ ; निदेशक , कैलाश ग्रूप ओफ़ हॉस्पिटलस बतौर समाज को बेहतर स्वास्थ्य सेवाए देने में समर्पित है॥
इस एक मुलाकात सशक्त युवा नारी शक्ति के साथ कार्यक्रम का संचालन टेन न्यूज़ की सलाहकार, शिक्षिका, समाजसेविका और मंच संचालिका डोली कुमारी ने किया|
दर्शकों के साथ अपने बचपन से लेकर अब तक का सफर साझा करते हुए डॉ पल्लवी शर्मा ने बताया कि एक संयुक्त परिवार में उनका बचपन बेहद प्रेरणादायी और सुखद रहा है। “मेरा सौभाग्य है कि मेरा जन्म एक बेहद अच्छे परिवार में हुआ । मेरे पिता डॉ महेश शर्मा और माता डॉक्टर उमा शर्मा ने मुझे बेहद प्यार और बेहतरीन शिक्षा-दीक्षा दी। उन्होंनेव्यस्त होते हुए भी मेरा ख्याल रखा। सबसे ज्यादा खुशी होती है कि मेरा बचपन जॉइंट परिवार में बीता है , हम 8 बहनें और 3 भाई है, जिन्होंने मुझे प्यार दिया। जब मेरे पिता और माँ व्यस्त रहती थी तो मेरे दादाजी और दादीजी मेरा ख्याल रखती थी। न्होंने हमेशा हमे प्रेरणा दी है , जिसके कारण में यहाँ तक पहुँच पायी हूँ।”
अपनी शिक्षा के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ” मैंने दसवीं तक नोएडा के डीपीएस स्कूल में पढ़ाई की , उसके बाद मैने दिल्ली स्थित एमिटी साकेत से 11वी और 12वीं की पढ़ाई पूरी की, फिर उसके बाद मैने देहरादून स्थित एक विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की और उसके बाद स्पेशलिस्ट कोर्स के रूप में नेत्र चिकित्सा को चुना और अब एक नेत्र सर्जन के रूप में कार्यरत हूँ। साथ ही में कैलाश हॉस्पिटल ग्रुप में निदेशक की जिम्मेदारी भी देखती हूँ। हमारे 10 अस्पताल है और मैं उनका मैनेजमेंट संभालती हूँ।”
“हमारे नोएडा में 2 अस्पताल हैं, ग्रेटर नोएडा में एक है, जेवर, खुर्जा और देहरादून में हमारे अस्पताल हैं और कुछ आने वाले दिनों में दिल्ली में और अस्पताल आरम्भ होने वाले हैं। इनका संचालन मैं देखती हूँ जिसमें एक बहुत बड़ी टीम मेरा साथ देती है।”
आगे बातचीत करते हुए उन्होंने यह साझा किया की डॉक्टर बनने के लिए उन्हें प्रेरणा कहाँ से मिली।
डॉ पल्लवी ने कहा कि मैं बचपन से अपनी माँ को देखती थी वह किस तरह मरीजों का इलाज करती थी ।” उनके प्रोफेशन के कारण लोग मेरे पापा और मम्मी से बहुत स्नेह करते थे। मेरी माँ एक गाइनेकोलॉजिस्ट हैं और जब कोई बच्चा जन्म होता था तो लोग मेरी माँ को बहुत बधाई देते थे वो देखकर मुझे बहुत अच्छा लगता था। यहाँ तक की जब स्कूल में पेरेंट्स मीटिंग होती थी और मेरी मम्मी उस मीटिंग को अटेंड करती थी तो वहाँ पर बहु लोग मम्मी को धन्यवाद देते थे और कहते थे की ये वो बच्चा है जो आपके अस्प्ताल में हुआ है। मुझे यह देखकर बहुत खुशी होती थी| मेरे मन था कि मुझे टीचर बनना है या डॉक्टर , क्योंकि मुझे पढ़ाई का बहुत शौक है। दसवीं में बहुत ज्यादा पढ़ाई की , रातदिन पढ़ाई करके बहुत ही अच्छे अंक हासिल किए। उसके बाद मुझे लगा कि लोगों की सेवा करनी चाहिए और जो एक प्रोफेशन मुझे हमेशा अच्छा लगता था वो था डॉक्टर बनना । जिसके बाद मैने एमबीबीएस की पढ़ाई की और अपने सपने को पूरा किया।”
एक महत्वपूर्ण सवाल जिसपर अक्सर लोगों को संशय रहत है कि आखिर इतनी व्यस्तता के बीच डॉक्टर अपने परिवार के लिए कैसे समय निकालते हैं? इसका जवाब देते हुए, डॉ पल्लवी शर्मा ने कहा, “मेरा एक चार साल का बेटा है। और चाहे वो मेरे माता पिता हों या मेरे ससुराल पक्ष के लोग, सभी का मुझे लगातार सहयोग मिलता रहता है। मैं कोशिश करती हूँ की मैं अपने बच्चे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता सकती हूं। मुझे लगता है कि अगर हम चाहे तो हर चीज के बीच संतुलन बिठा सकते हैं।
तत्पश्चात महिला सशक्तिकरण के विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “हमारे अस्पताल में अगर 6000 कर्मचारी हैं यो उसमें से 2500 महिलाएं हैं और उनमें भी टॉप परफॉर्मेंस अधिकांशतः महिलाएं ही हैं। तो ये सब देख के बहोत अच्छा लगता हो। मुझे लगता है कि सरकारी योजनाओं और ऐसे अनेकों प्रयासों के कारण अब स्थिति कुछ सुधरी है पर अभी काफ़ी आगे जाना है। ”
डॉ पल्लवी शर्मा ने महिलाओं के उत्थान के लिये कैलाश समूह द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में बताया कि, “हम कैलाश फाउंडेशन के माध्यम से जरूरतमंद महिलाओं को सरंक्षण और जरूरी सुविधाएँ प्रदान करते हैं। साथ ही अपने अस्पताल के माध्यम से हम लगातार अनेकों कैम्प लगाकर महिलाओं को स्वास्थ्य सम्बंधित विषयों पर जागरुक करते रहते हैं।”
अंतरष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, अपना मैसेज देते हुए डॉ पल्लवी शर्मा ने कहा, “स्वस्थ रहेगी नारी, आगे बढ़ेगी नारी, पढ़ेगी-लिखेगी नारी, तो ही यह पूरा समाज आगे बढ़ेगा।”
Kailash Hospital Noida launches exciting offers for women ahead of International Women’s Day
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.