गौतमबुद्ध नगर मॉडल की केंद्र सरकार ने की तारीफ, कहा- दूसरे शहरों को भी सीखना चाहिए
Ten News Network
कोरोना महामारी से निपटने और कोरोना संक्रमित मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने गौतमबुद्ध नगर के मॉडल की सराहना की है। जनपद की हाईराइज सोसाइटियों और सेक्टरों में आइसोलेशन सेंटर बनाने और इन सेंटरों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाकर पहुंचाने और मरीजों व परिजनों को जरूरी सामान पहुंचाने का तरीका अपने आप में अनुकरणीय है। इस तरह का मॉडल दूसरे शहरों में भी लागू किया जा सकता है।
गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन को कोरोना के खिलाफ चल रहे अभियान में बड़ी उपलब्धि मिली है। इस अभियान पर केंद्र सरकार खुश है। जह जानकारी जॉइंट हेल्थ सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी और उन्होने नोएडा और ग्रेटर नोएडा की कण्टेन्मेंट एक्टिविटी का उदाहरण भी दिया। केंद्र सरकार ने देश के बाकी जिलों से ऐसा करने की अपील भी की है। लव अग्रवाल ने कहा देश के दूसरे जिलों को भी इसका अनुकरण करना चाहिए। संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने में मिली मदद।
आपको बता दें, नोएडा की सोसायटीज में में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर एक बड़ा उदाहरण बनकर सामने आए है। इससे लोगों को अस्पताल भागना नही पड़ रहा है अगर वह कोरोना से संक्रमित है तो वह अपनी सोसाइटी में ही इसका उपचार करवा पा रहे है। शहर की आरडब्ल्यू और एओए के काम की भी सरकार ने सराहना की है। शुरू में जनपद में ऑक्सिजन सिलेंडर को लेकर परेशानी हुई थी, लेकिन अब उसको भी धीरे-धीरे दूर कर दिया गया है।ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफलिंग योजना मरीजों के लिए कारगर साबित हुई है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.