दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर में 94 एमसीडी कर्मचारियों की हुई मौत , पढें पूरी खबर

Ten News Network

नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर ने हर वर्ग को अपना शिकार बनाया है , सबसे ज्यादा एमसीडी के कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हुए है। कोरोना की दूसरी लहर में दिल्ली नगर निगम के 94 कर्मचारियों की मौत हुई है , उसमे से 49 कर्मचारी सफाईकर्मी थे।

 

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के एमसीडी में 50 हज़ार कर्मचारी काम करते हैं. इनमें से कुछ स्थायी हैं और कुछ अस्थायी. दिल्ली में कोरोना महामारी फैलने के बाद से ही ये सफाईकर्मी कचरा उठाने का काम कर रहे हैं।

 

नगर निगम से मिले आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा सफाई कर्मचारियों की मौत उत्तरी दिल्ली नगर निगम में हुई है , 25 सफाई कर्मचारी की मौत हुई है।जयप्रकाश ने टेन न्यूज़ को बताया कि कोरोना के कारण जान गंवाने वालों के परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी।

 

एमसीडी की तरफ से इन सफाई कर्मचारियों का डेटा दिल्ली सरकार को भी भेजा जा रहा है ताकि दिल्ली सरकार की तरफ से 1 करोड़ रुपये का मुआवजा भी इनके परिवार को दिया जा सके।

 

दिल्ली सफाई कर्मचारी यूनियन के इंचार्ज राजेंद्र मेवाती के मुताबिक कचरा उठाने जाने वाले सफाई कर्मचारियों के सुपरवाइजर को सैनिटाइजेशन से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने कहा कि दिए जाने के बावजूद ज्यादातर लोगों तक ये जरूरी सामान नहीं पहुंच पाते. इनकी उचित व्यवस्था होनी चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.