दिल्ली : महिला पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार , पूछताछ जारी

Ten News Network

नई दिल्ली :– दिल्ली के रोहिणी इलाके में उस समय सनसनी फैल गई , जब एक महिला पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए गए , वही इस हमले में महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई , जिसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया ।

 

वही इस मामले की सूचना पुलिस को मिली , पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी। साथ ही इस मामले में आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए।

 

सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की चेहरा कैद हो गया था। वही आज दोपहर में दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपी से पूछताछ की गई।

 

दिल्ली पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी नरेश और पीड़िता एक दूसरे को करीब 8 महीने से जानते थे. दोनों पड़ोसी हैं और अक्सर मिला भी करते थे. इन दोनों का पैसों को लेकर आपस में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद आरोपी नरेश ने पीड़िता के ऊपर चाकू से हमला कर दिया।

 

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक करीब डेढ़ महीने पहले भी इनका आपस में झगड़ा हुआ था जिसमें एक पीसीआर कॉल भी की गई थी. वह झगड़ा भी आपस मे पैसों को लेकर हुआ था. फिलहाल पीड़िता का सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिसके बयान के बाद भी वजह पूरी तरह साफ हो पाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.