आदेश गुप्ता का आरोप , 11 लाख वैक्सीन होने के बावजूद सिर्फ 76 हज़ार लोगों का दिल्ली सरकार ने किया वैक्सीनशन

Ten News Network

नई दिल्ली :– दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच वैक्सीन को लेकर बयानबाजी जारी है। दिल्ली के डिप्टी सीएम ने मनीष सिसोदिया ने सोमवार को आरोप लगाया था कि मोदी सरकार लोगों के वैक्सीनेशन की बजाय विज्ञापनों पर पैसे खर्च कर रही है।

वही इस मामले में आज बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि कल 84 लाख वैक्सीन पूरे देश में लगाई गई , दिल्ली की बात करें तो केंद्र सरकार ने दिल्ली राज्य को 11 लाख वैक्सीन उपलब्ध कराई , लेकिन केजरीवाल सरकार ने सिर्फ 76 हज़ार लोगों को वैक्सीन लगाई।

उन्होंने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें दिल्लीवासियों की सेहत और भलाई की बजाए पंजाब चुनावों की चिंता है। दिल्ली में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने की बजाए वे पंजाब में सिख मुख्यमंत्री तलाश रहे हैं।

उन्होंने सवाल किया कि देश में जिस दिन रिकॉर्ड 84 लाख से ज्यादा वैक्सीन लगाई जाती है, उस दिन दिल्ली में सिर्फ 76,259 वैक्सीन डोज का ही इस्तेमाल किया गया। वो भी तब जब उनके पास 11 लाख से ज्यादा डोज उपलब्ध थे क्यों?

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने वैक्सीन खरीदने की आजादी मांगी और केंद्र सरकार ने उन्हें इसकी अनुमति दी, लेकिन इंटरनेशनल मार्केट से वैक्सीन खरीदने में विफल होने के बाद वे अपनी बात से पलट गए। फिर उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार राज्यों के लिए वैक्सीन खरीदे। इससे यह बिल्कुल साफ है कि केजरीवाल सरकार ने वैक्सीनेशन पर भ्रम पैदा करने की कोशिश करी।

साथ ही उन्होंने कहा कि केजरीवाल कहते थे कि उनके पास वैक्सीन नही है , इसलिए वैक्सीनशन सेंटर बन्द है , अब वैक्सीन ज्यादा है , लेकिन अब लोगो को वैक्सीन नही लगा रहे है , साथ ही सबसे ज्यादा वैक्सीन खराब करने के मामले में दिल्ली सबसे ऊपर है।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.