अवैध यूनिपोल लगाने वालो के खिलाफ ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण हुआ सख्त, जारी किया रिकवरी सर्टिफिकेट

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अवैध यूनिपोल पर लगी जुर्माने की रकम न जमा करने वाली संस्थाओं/प्रतिष्ठानों पर बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। इन सभी बकाएदारों को रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) जारी कर दी है। यह आरसी जिला प्रशासन को भेज दी है। प्रशासन अब इन संस्थाओं/प्रतिष्ठानों से वसूली करेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर ग्रेनो एरिया में लगे अवैध यूनिपोल के खिलाफ प्राधिकरण लगातार अभियान चला रहा है। प्राधिकरण अवैध यूनिपोल लगाने वालों पर आए दिन पैनल्टी लगाता रहता है। 2018 से अब तक करीब 70 संस्थाओं/प्रतिष्ठानों पर 3.07 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा चुका है, लेकिन जुर्माने की नोटिस प्राप्त करने के बाद भी इन संस्थाओं/प्रतिष्ठानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खाते में जमा नहीं किए हैं। इनमें शिक्षण संस्थान और बिल्डरों की संख्या अधिक है। कुछ संस्थाओं पर तो 2018 से ही जुर्माने की रकम लंबित हैं। इसे देखते हुए प्राधिकरण ने इन संस्थाओं/प्रतिष्ठानों के खिलाफ आरसी जारी करने का फैसला किया। इस बाबत नगरीय सेवाओं के प्रभारी और उप महाप्रबंधक सलिल यादव के पत्र पर प्राधिकरण के एसीईओ ने भी स्वीकृति दे दी। प्राधिकरण ने इन सभी बकाएदारों को आरसी जारी करते हुए बकाया वसूली के लिए जिला प्रशासन को भेज दी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ दीपचंद्र ने चेतावनी दी है कि बिना अनुमति अगर किसी ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में यूनिपोल लगाए तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अवैध यूनिपोल का बकाया न जमा करने वाली संस्थाएं

अवैध यूनिपोल लगाने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से जुर्माने की नोटिस के बावजूद पैसा जमा न करने वालों में ब्लूम इंटरनेशनल स्कूल, ट्राइडेंट ग्रुप, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, रिदम कांउटी, एस ग्रुप, एस्टर पब्लिक स्कूल, एस.के.ए. ग्रुप, द मिलेनियम स्कूल, गगन पब्लिक स्कूल, डॉल्फिन पब्लिक स्कूल, जीडी गोयनका स्कूल, फ्लोरेंस इंटरनेशनल स्कूल, निराला ग्रुप, श्री ग्रुप, रेयान इंटरनेशनल स्कूल, इरिश इंफ्रा स्ट्रक्चर, आईडीआई ग्रुप, बीएलएस वर्ल्ड स्कूल, अरिहंत ग्रुप, गायत्री औरा, गोल्डन वन, बीएसबी बिल्डटेक, जेकेजी ग्रुप, गैलेक्सी ग्रुप, मंगल्या बिल्डटेक, डेल्ही वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, पंचशील बिल्डटेक, स्पोर्ट्स होम, जेएम इंटरनेशनल स्कूल, यदु पब्लिक स्कूल, अपैक्स अल्फाबेट, एंथम फ्रेंच, इंपीरिया, वैभव हेरिटेज हाइट, एआईजीआईएन ग्रुप (एआईजीआईएन रॉयल) , रतन पर्ल्स, प्रोक्सम सिक्योरिटी सर्विसेज, हाई-टेक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, सुपरटेक ग्रुप, अलम मुरादाबादी चिकन कॉर्नर, वेदांतम, देव साईं स्पोर्ट्स होम, मलंग एरोबिक्स, राइज प्रोजेक्ट, अल्टीमेट डेकोर, एक्सप्रेस एस्ट्रा, अपैक्स अल्फाबेट, सेंट जेवियर्स हाईस्कूल, सेलवासन ट्री स्कूल, एसकेए दिव्या, ब्लैक विगोर जिम, एटीएस इंफ्रास्ट्रक्चर, ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल, पैरामाउंट इमोशंस, ला क्रेमे प्ले स्कूल, यू फैरिया, अर्थकॉन कैसल रायल, कान्हा भोग, मिठास, मायास स्वीट्स, लेसो, श्रीराम ग्लोबल स्कूल, सेंट टेरेसा स्कूल, राजधानी रसोई, पंचशील बिल्डटेक, केबी-वन, दाह ग्रीनटेक, देव साइट स्पोर्ट्स होम, एटीएस कबाना हाई, द विजडम ट्री स्कूल, एआईजी रॉयल, समृद्धि ग्रुप शामिल हैं। इनमें कुछ संस्थाएं ऐसी भी हैं, जिन पर दो-दो बार जुर्माना लगाया गया है, फिर भी उन्होंने पैसे जमा नहीं किए।

जानमाल का भी रहता है खतरा

अवैध यूनिपोल से न सिर्फ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचता है, बल्कि आम लोगों की जान-माल के नुकसान का भी खतरा बना रहता है। दरअसल, यूनिपोल लगाने के मानक और स्थान तय हैं। उसी के अनुरूप अनुमति देने से पहले प्राधिकरण उसके मजबूत स्ट्रक्चर व अन्य मानकों की जांच करता है। खमी मिलने पर उसे दुरुस्त कराता है। अवैध यूनिपोल होने पर वे मानक पूरे नहीं होते। आंधी-तूफान के समय उनके गिरने से जानमाल का खतरा रहता है।

अवैध यूनिपोल की जानकारी इन नंबरों पर दें

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एरिया में अगर कहीं अवैध या जर्जर यूनिपोल दिखें तो आप प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 0120-2336046, 47 48 व 49 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल नंबर 8800203912 पर व्हाट्स एप मैसेज भी कर सकते हैं।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.