गलगोटियाज विश्वविद्यालय में र्स्पोटस फैस्ट का हुआ आयोजन, 380 फैकल्टीज ने बैंडमिंटन, रस्सा खींच समेत कई खेलो का उठाया लुफ्त
आज गलगोटियाज विश्वविद्यालय में फैकल्टी र्स्पोटस फैस्ट का भव्य आयोजन किया गया। इस फैस्ट में विश्वविद्यालय के सभी विभागों के 380 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ0 प्रिति बजाज ने मेजर ध्यान चंद और मिल्खा सिंह स्पोर्टस एरीना का उदघाटन करते हुए फैस्ट का शुभारम्भ किया। स्पोर्टस फैस्ट में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, ऐथिलेटिक्स, टग ऑफ वॉर, और लेमन रेस आदि खेलों का आयोजन किया गया।
बैडमिंटन की पुरूष स्पर्धा में स्कूल आफॅ बिजनिस के पवन ने स्कूल ऑफ कंप्यूटर सांइस के डॉ0 डेनियल को फाईनल में हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। इसी वर्ग में स्कूल ऑफ फाईनेंस के अरशद अली ने कांस्य पदक जीता। महिला वर्ग में स्कूल आफॅ फाईनेंस की भावना राथौड ने गोल्ड मेडल जीता स्कूल ऑफ बिजनिस की डॉ0 मनीषा ने सिल्वर और आर्केटेक्चर स्कूल की रूचि ने ब्रांज पर कब्जा जमाया।
टेबल टेनिस के पुरूष वर्ग में एसएमएएस के अशोक गुप्ता ने स्वर्ण, एमएएस के डॉ0 नीरज ने रजत और एसबीएस के दिवम गर्ग ने कांस्य जीता। टेबल टेनिस के महिला वर्ग में एसएमएएस की यामिनी शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता।
टग आफॅ वार (रस्सा खींच) पुरूष वर्ग में एडमिन की टीम ने सभी मैचों को जीतकर स्वर्ण पर कब्जा जमाया। टग आफॅ वार महिला वर्ग में एसओबी ने स्वर्ण जीता।
एथलेटिक्स में 200 मीटर की दौड में स्कूल ऑफ कंप्यूटर साईंस के मौ0 अनस और नर्सिंग स्कूल की सोनिया सिंह ने गोल्ड जीता। 100 मीटर में मौ0 अनस और ज्योति शर्मा ने गोल्ड जीता। 100 मीटर रिले दौड में मैडिकल अलाईड साईंस की टीम ने गोल्ड जीता।
लेमन रेस में स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटि के रोहित जैसवाल और नर्सिंग स्कूल की बंधु शर्मा ने गोल्ड जीता।
समापन समाहरोह में विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ0 प्रिति बजाज ने सभी विजेताओं को पदकों और ट्रॉफी से सम्मानित करते हुए बधाई दी और कहा कि खेल जीवन का अति महत्वपूर्ण और अभिन्न अंग है। मानसिक और शारारिक विकास के लिए जितना योग जरूरी हैं उतना ही खेल भी हैं। उन्होंने इस अवसर पर टॉक्यो पैराऑलम्पिक में सभी भारतीय विजेता खिलाडियों को भी बधाई दी।
इस दौरान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार नितिन गौड, उप-कुलपति एवं डीन प्लानिंग डॉ0 अवधेश कुमार, उप-कुलपति डॉ0 पी0 के0 शर्मा, डीएसडबल्यू ए0 के0 जैन, , स्पोर्टस आफिसर युसुफ अहमद, और प्रशान्त भारद्वाज आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.