ग्रेटर नोएडा में पानी की निकासी को लेकर चले लाठी-डंडे, पुलिस जाँच में जुटी

Ten News Network

ग्रेटर नोएडा :– ग्रेटर नोएडा में एक छोटा सा विवाद इतना बढ़ गया कि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, जी हाँ ग्रेटर नोएडा के थाना कोतवाली सूरजपुर क्षेत्र के देवला गांव में नाली के पानी को निकासी को लेकर महिलाओं में बाद विवाद हो गया।

 

आपको बता दें कि विवाद इतना बढ़ गया लाठी-डंडे चले, वही इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, साथ ही मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

थाना सूरजपुर के एसएसआई संतोष शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज देवला गांव में नाली निकासी को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चले, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा।

 

उन्होंने बताया कि एक पक्ष के दिनेश यादव जो कि मूल रूप से इटावा के रहने वाले हैं देवला में मकान बनाकर रह रहे हैं, फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया है, जाँच शुरू हो चुकी है, जो भी व्यक्ति गलत साबित होगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.