दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आवाजाही हुई और भी आसान, पढें पूरी खबर
Ten News Network
ग्रेटर नोएडा :– एक के बाद एक हो रहे विकास से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट हमेशा चर्चा में रहता है। आपको बता दें कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कनेक्ट किया जा रहा है, जिसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
जमीन अधिग्रहण को लेकर जेवर क्षेत्र के 4 गांव की करीब 70 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा, जिसके कारण बहुत से किसानों को दिक्कतें भी होंगी। सरकार ने जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों की आपत्ति भी मांगी है। आपत्ति निस्तारण के बाद जमीन अधिग्रहण का काम शुरू किया जाएगा।
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए एक सड़क का निर्माण किया जाएगा। यह सड़क हरियाणा से बल्लभगढ़ होते हुए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक जाएगी। यह सड़क 31 किमी लंबी होगी, सड़क का 7 किमी का हिस्सा गौतमबुद्ध नगर में होगा, और बाकी हरियाणा में होगा।
जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों से 21 दिन में आपत्ति मांगी गई है। सभी आपत्तियों के निस्तारण के नाद ही जमीन अधिग्रहण किया जाएगा। आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली और नोएडा एयरपोर्ट के कनेक्टिविटी का यह नई सड़क एक मुख्य माध्यम होगा।
इस सड़क के बनने के बाद यात्रियों को एक एयरपोर्ट से दूसरे एयरपोर्ट तक जाने में आसानी होगी। एक एयरपोर्ट से दूसरे एयरपोर्ट तक जाने के लिए करीब 123 किमी का सफर करना होगा।
