दिल्ली में स्कूल खुलने पर छात्रों में उत्साह की लहर

Ten News Network

Galgotias Ad

राजधानी दिल्ली में लंबे इंतजार के बाद आज से स्कूल खोले गए, स्कूल के पहले दिन छात्र अभिभावकों के साथ कोरोना नियमों का पालन करते हुए पहुंचे। हालांकि, अधिकतर स्कूलों में पहले दिन छात्रों की उपस्थिति भी कम रही।

स्कूल खुलने पर छात्रों के चेहरे पर एक ओर जहां खुशी दिख रही थी, वहीं कुछ छात्रों के साथ अभिभावकों के चेहरे पर कोरोना को लेकर भय देखने को मिला। लंबे समय बाद मिलने पर छात्रों ने एक दूसरे को गले मिलकर अभिवादन किया।

स्कूल प्रबंधन ने बताया की कक्षाएं ‘हाइब्रिड’ तरीके से जारी रहेंगी और किसी भी छात्र को कक्षा में उपस्थित होने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। जो छात्र स्कूल नहीं आना चाह रहे उनके लिए ऑनलाइन क्लास जैसे चल रहे थे वैसे चलते रहेंगे।

टेन न्यूज की टीम ने छात्रों से बात की तो छात्रों ने बताया की आने वाले दिनों में भी परीक्षाएं सिर पर हैं। ऐसे में अब बेहतर मार्गदर्शन के साथ अच्छी तैयारी हो सकेगी। वहीं कुछ छात्रों ने कहा कि स्कूल खुलने का लंबे समय से इंतजार था क्योंकि अब चीजें पहले के मुकाबले बेहतर हो रही हैं। हालांकि, कोरोना नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.