गलगोटियाज विश्वविद्यालय के दो प्रोफेसरों को मिला स्टैनफॉर्ड यूनिवर्सिटी के साथ शोध करने का मौका
गलगोटियाज विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मेसी में कार्यरत डॉ0 ऋशभ मालवीय और डॉ0 अमित सिंह को विज्ञान के क्षेत्र करने का मौका में (वर्ड डेटाबेस) पर शोध करने के लिए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के द्वारा चुना गया है। भारत से लाखो प्रोफेसर ने अपने शोध पत्रों के आधार पर नामांकन किया था। जिसमें से कुल 2 प्रतिशत को विश्वविद्यालय द्वारा चुना गया।
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जॉन पीए लोन्निडिस और उनकी निर्णायक टीम के द्वारा जारी की गयी विद्ववानों की सूची में गलगोटियाज विश्वविद्यालय के दो शिक्षकों को भी चुना गया है। ये चयनित सभी विद्ववान स्टैनफॉर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर वर्ड डेटाबेस पर शोध कार्य करेंगे। डॉ0 ऋशभ मालवीय और डॉ0 अमित सिंह ने अपने शोध का आधार एवं अनुसंधान की प्रेरणा का श्रेय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 डॉ0 प्रीति बजाज को दिया है।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुनिल गलगोटिया और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव गलगोटिया ने अपने शिक्षकों की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।