अस्मिता थिएटर ग्रुप द्वारा बिमटेक मे किया दस्तक स्ट्रीट प्ले , दिया जेंडर इक्वालिटी का संदेश
Ten News Network
ग्रेटर नोएडा:- बिमटेक में अस्मिता थिएटर ग्रुप द्वारा जेंडर इक्वालिटी का संदेश देने के लिए नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया जिसमें से मुख्य नाटक दस्तक स्ट्रीट प्ले रहा। इस अवसर पर बिमटेक के डायरेक्टर डॉक्टर एच चतुर्वेदी और प्रोफेसर सलोनी सिन्हा और प्रोफेसर हिमानी तिवारी उपस्थित रही।
अस्मिता थिएटर ग्रुप द्वारा चलाए जा रहे दस्तक स्ट्रीट प्ले का उद्देश्य महिलाओं के साथ मानसिक और शारीरिक हिंसा की बढ़ती घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करना और साथ ही नाटक के माध्यम से छेड़छाड़ , घरेलू हिंसा , भ्रुण हत्या , एसिड हमले और यौन हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने के लिए जाग्रत करना है और अस्मिता थिएटर ग्रुप ने दस्तक नुक्कड़ नाटक को 2010 में शुरू किया गया था। जिसमें इस नाटक को गलियारों से लेकर मौहल्लों तक , स्कूल से लेकर कालेज तक , कालोनियों से लेकर बस्तियो और चौराहों तक इसके दस हजार से ज्यादा शो हो चुके हैं। दस्तक भारतीय नुक्कड़ नाटक आंदोलन का सर्वाधिक मंचित और चर्चित प्रासंगिक नाटक है।
अस्मिता थिएटर ग्रुप के एक्टर राहुल खन्ना ने स्ट्रीट प्ले पर टेन न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि हम सब लोग नाटक समाप्त होने के बाद भी वहां के स्थानीय लोगों और उपस्थिति लोगों से बात करते हैं जिसमे कि हमें नाटक समाप्त होने के बाद यह दिखने को मिलता है कि बहुत से लोग जो अपनी आवाज उठाना चाहते हैं महिलाओं के मुद्दों पर , उनके साथ जो ग़लत हो रहा है इस मुद्दे पर आवाज उठाने चाहते हैं लेकिन उनको सही रास्ता नहीं मिल पाता है और बातचीत करने पर हमें पता लगता है कि उनमें नाटक दिखकर इतनी पावर आ जाती है और उनके अन्दर एक आवाज एैसी उठती है जो उनको बोलने के लिए मजबूर करती है और हर एक नाटक के बाद कम-से-कम 100 -150 लोग आकर सामाजिक मुद्दों ( छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, भ्रुण हत्या, एसिड हमले और यौन हिंसा आदि ) पर बात करते हैं और जिसमें हमें प्रेरणा मिलती है और हम अत्यधिक मेहनत और लगन के साथ अपना स्ट्रीट प्ले सामाज में जागरूक फैलाने के उद्देश्य से कर पाते हैं।
दस्तक नाटक पर बिमटेक के डायरेक्टर डॉक्टर एच चतुर्वेदी ने कहा कि बरसो से यहां स्ट्रीट प्ले दस्तक प्रस्तुत किया गया है और यह बहुत चर्चित स्ट्रीट प्ले है और जिसको दिल्ली , पूरे देश में , बहुत जगह बस्तियों में , गलियों में , कालेजों में , और सारे बाजारों में इसको प्रस्तुत किया जाता है और इसकी लोकप्रियता का एक जो आंकड़ा है वो यह है कि हजारों लोग इस नाटक को एक साथ देखते हैं और बताया कि बिमटेक में अस्मिता थिएटर ग्रुप लगातार आता रहा है और वर्षों से बहुत सारे स्ट्रीट प्ले और बहुत सारे मंचीय नाटक किए हैं। और स्ट्रीट प्ले का समाज के ताने-बाने में बहुत महत्व है और जब कभी समाजिक समस्याएं आती है महिलाओं की , नौजवान युवकों की , आदिवासियों की समस्याएं आती है तो स्ट्रीट प्ले के द्वारा उनको बहुत ताकत मिलती है। अस्मिता थिएटर ग्रुप ने बहुत सारे आंदोलन जिसमें कि निर्भया कांड को न्याय दिलाने में बहुत महत्व भूमिका निभाई है।
प्रोफेसर सलोनी सिन्हा ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं अस्मिता थिएटर ग्रुप के साथ बिमटेक और मजलिस थिएटर ग्रुप डिबेटिंग सोसायटी है इसका एक मकसद है कि यह सिर्फ थिएटर , डिबेट और मनोरंजन के लिए काम नहीं करते है बल्कि इसलिए करते हैं कि लोगों का आंतारिक मन जगाना और उनको सामाजिक मुद्दों ( छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, भ्रुण हत्या, एसिड हमले और यौन हिंसा आदि ) के प्रति जागरूकता करना है। और उसको एक पाज़िटिव वे में आगे लेकर जाना और माजलिस जो नाम है वो हम यही माहौल बनाना चाहते हैं कि हर कोई अपनी आवाज को उठाए , और सही मायने में जागरूक हो। सही तरीके से बदलाव के लिए काम करें। ना कि केवल शोर मचाने के लिए के लिए करें।
और साथ ही टेन न्यूज के साथ खास बातचीत में प्रोफेसर सलोनी सिन्हा ने अपने द्वारा बनाए गए एक कोर्स कोपरेटिव इफेक्टिव थिएटर टेक्निक बताते हुए कहा कि इस कोर्स में हमने बहुत छात्रों को अभी ट्रेनिंग कराई गई है जो उनको स्ट्रीट प्ले में आगे काफी मदद करेगा और साथ ही अपने नए आने वाले कोर्स के बारे में बात करते हुए कहा कि एक ओर इलेक्टिव है जो स्ट्रीट प्ले को आगे लेकर आएंगे और उसमें मजलिस मेरी उसमें आर्मी है।