सीएम भूपेश बघेल समेत कई कांग्रेसियों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (16/01/2022): गौतम बुद्ध नगर में आचार-संहिता लागू होने के बाद भी आए दिन इसका उल्लंघन होता हुआ देखने को मिलता है। कांग्रेस पार्टी के नेता व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नोएडा विधानसभा से प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक और उनके समर्थकों द्वारा आचार संहिता का उल्घंन कर नोएडा के कई क्षेत्रों में चुनाव का प्रचार-प्रसार किया गया।
सीएम बघेल व पंखुड़ी पाठक और अन्य समर्थकों द्वारा नोएडा में डोर टू डोर प्रचार अभियान किया गया। और इस दौरान सारे कोरोना निर्देशों और आचार संहिता के सभी नियमों को ताख पर रखकर मतदाताओं को रिझाने के लिए अपनी रैली निकाली।
गौतमबुद्ध नगर रिटर्निंग आफिसर की तहरीर पर आचार संहिता का उल्घंन करने के लिए आज दिनांक 16.01.2022 को थाना सेक्टर 113 नोएडा पर भूपेश बघेल, मुख्यमन्त्री छत्तीसगढ व अन्य व्यक्तियों के विरूद्ध भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव को लेकर जारी कोविड नियमों के उल्लंघन करने पर 188 IPC, 269 IPC , 270 IPC व 3 महामारी अधि0 1897 धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, अन्य अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।।