किसान आज निकालेंगे रैली

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। किसान महासंघ ने खैरपुर व शाकीपुर गांव में पंचायत की। पंचायत की अध्यक्षता दीपचंद खारी ने की। संचालन हरेन्द्र खारी ने किया। शाकीपुर गांव मे चैपाड पर पंचायत हुई पंचायत की अध्यक्षता चै छिददा सिंह ने की। संचालन पप्पू प्रधान ने किया। किसानो का कहना है कि किसान किसी भी कीमत पर नोएडा की तर्ज पर ही प्लाट लेंगे। 17.7 किसान कोटे प्लाट की स्कीम तुरंत लाकर बैंक लॉग पूरा किया जाए। किसान प्राधिकरण का चक्कर लगा लगा कर थक चुके हैं। मुआवजा के मसले पर प्राधिकरण किसानों को गुमराह करके सीधी खरीद के लिए प्रेरित कर रहा है। जबकि मेरठ में मेरठ विकास प्राधिकरण ने 4400 रूपये प्रति मीटर का रेट देने का फैसला किया है। जबकि नये कानून के अनूसार 1000 हजार रूपये प्रति मीटर मुआवजा बनता है। किसान आज सुबह 9 बजे परीचैक से किसान चेतना रैली निकालेंगे, जो किसानों को जागरूक कर धरने में शामिल करने के लिए की जा रही है। चेतना यात्रा लूकसर खानपुर घंघोला, मायचा, घोड़ी, जुनपत, थापखेड़ा, शाकीपुर ,खैरपुर, खोदना खुरद, तुसयाना समेत 40 गांवों से होकर गुजरेगी। पंचायत में चमन खारी, गजेन्द्र खारी, महेश गूजर, धीरेन्द्र खारी, ज्ञानचंद पंडित कंछी पंडित समेत सेकेंडों किसान मौजूद रहे ।

Comments are closed.