चिटेहरा से पिलखुआ तक का सफर होगा आसान.

आने वाले कुछ दिनों में चिटेहरा गांव के नेशनल हाइवे 91 से पिलखुआ, गाजियाबाद तक का सफर आसान हो जाएगा। इसके निर्माण कार्य सिंचाई विभाग ने शुरू कर दिया है। यह सड़क 16 किलोमीटर तक लम्बी होगी। 11 करोड़ की लागत से बनने वाली यह एक साल में बनकर तैयार हो जाएगी। जिससे सटे तीन जनपदों को फायदा मिलेगा।
सिचाई विभाग जुनियर इंजीनियर नागेन्द्र सिंह ने बताया कि नहर के सौंदर्यीकरण और नहर के आस पास के गांवों को जोड़ने की समस्या को दूर करने के लिए नहर की पटरी पर सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया है। चिटेहरा गांव के पास जीटी रोड से एनटीपीसी होते हुए डासना मसूरी एनएच-24 से जोड़ा जाएगा। इससे बनने के बाद जिले के करीब तीन दर्जन गांवों को ग्रेटर नोएडा और दादरी से जोड़ा जा सकेगा। जारचा के करीब 20 गांवों को इससे सबसे ज्यादा फायदा होगा। इन गांवों के लोग ग्रेटर नोएडा और दादरी आने के लिए सैथली नगल व कई गांवों के बीच होकर जीटी रोड पर पहुंचते थे। लेकिन इसे बनने के बाद सीधे जीटी रोड पर पहुंच जाएगे। चिटेहरा नहर का यह रोड पंचसील नगर, बुलंदशहर व गौतमबुद्ध नगर तीन जिलों को जोड़ने का काम करेंगा। गुलावठी बुलंदशहर के लोगों के लिए ग्रेटर नोएडा आने का सबसे छोड़ा और आरामदायक रोड होगी। इससे अलग गढ़, मसूरी डासना समेत एचएच- 24 पर पड़ने वाले शहर और कस्बे के लोगों के लिए ग्रेटर नोएडा आने का सबसे शार्टकट रस्ता होगा। फिलहाल एनटीपीसी से ग्रेटर नोएडा आने वाले लोगों को पहले दादरी आना पड़ता हैं। उसके बाद रेलवे रोड फाटक से होते हुए सूरजपुर पहुंचते हैं। इस दूरी को पार करने में करीब 45 मीनट का समय लगता हैं। लेकिन नहर की पटरी वाले रोड को बनने के बाद 15 मीनट में जीटी रोड पर पहुंच जाऐगे, उसके बाद सीधें बोड़ाकी होते हुए ग्रेटर नोएडा में पहुंच जाऐगे।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Comments are closed.