आम आदमी पार्टी ने की नांगलोई विधानसभा के संभावित प्रत्याशिओं के नाम ज़ारी

आम आदमी पार्टी ने आज नांगलोई विधानसभा क्षेत्र से 5 संभावित प्रत्याशिओं की लिस्ट ज़ारी की है, जो की इस प्रकार है.

नाम –  भारती 

पता – अम्बिका एन्क्लेव, निहाल विहार, नांगलोई

शिक्षा – MA (Eco), B.ED

आजीविका – परिवार पर आश्रित

संपत्ति – खुद के नाम पर कुछ भी नहीं

मुकदमा – एक भी नहीं

परिचय: शिक्षा को नारी शक्ति का रूप समझने वाली भारती ने MA के साथ-साथ B.ED की पढाई की और हमेशा से एक अच्छी शिक्षिका बनना चाहती थी. भारती जी पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का काम करती रही हैं.

नाम –  नवीन मेहता

पता –  सुंदर विहार, नई दिल्ली

शिक्षा – स्नातक

आजीविका – ट्रेडिंग एवं भवन निर्माण

संपत्ति – खुद के नाम पर 5 फ्लैट

मुकदमा – एक भी नहीं

परिचय – नवीन मेहता अन्ना जी के जन लोकपाल आन्दोलन के समय से जुड़े हुए हैं . इन्होंने जन लोकपाल आन्दोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. पकिस्तान से विस्थापित सिन्धी परिवारों को बिजवासन में रहने व खाने की व्यवस्था कराई. निर्भया आन्दोलन में भी सक्रिय रहे. कन्या भ्रूण हत्या के लिए अपनी आवाज़ उठाई और “परी की पुकार” नामक एक फिल्म भी बनाई.

नाम – नितिन यादव

पता – भेरा एन्क्लेव, पश्चिम विहार, नई दिल्ली

शिक्षा – B. Engineering (2006, Australia)

आजीविका – नौकरी

संपत्ति – खुद के नाम पर एक प्लाट

मुक़दमा – एक भी नही

परिचय – 28 वर्षीय नितिन यादव समाज सेवा में अत्यंत रूचि रखते हैं. 2008 से यह “सहयोग केयर फॉर यू” नामक एक समाज सेवी संस्था के साथ जुड़कर शोषित लोगों की मदद करते हैं. इन्होंने ज्वालापुरी की झुग्गियों में भी बच्चों के लिए शिक्षा, लड़कियों की सुरक्षा और सबके लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए भी काम किया है. इन्होंने पार्टी की विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया है.

नाम –  रणबीर सिंह  

पता – मिया वाली नगर, पीरा गढ़ी, नई दिल्ली

शिक्षा – हायर सेकेंड्री

आजीविका – किराया

संपत्ति – 2 प्लाट, 2 मकान और खेती की ज़मीन

मुकदमा – एक भी नहीं

परिचय: जन लोकपाल आन्दोलन में काफी सक्रिय रहे. अन्ना जी के साथ भ्रष्टाचार की लडाई में रणबीर सिंह भी अनशन पर बैठे थे. यह रेसिडेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन पीरा गढ़ी के सचिव हैं . इसके अलावा भी RWA के साथ मिलकर समाज सेवा का काम करते रहे है.

नाम – राजिंदर सिंह पवार

पता – ज्वाला हेडी मार्किट, पश्चिम विहार, नई दिल्ली

शिक्षा – मैट्रिक

आजीविका – एक ज्वैलरी की दुकान है और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स है

संपत्ति – एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स ज्वालाहेरी मार्किट में

मुकदमा – एक भी नहीं

परिचय: आर.एस.पवार हरिजन वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. यह संस्था गरीब बच्चों को शिक्षा और बुजुर्गो के लिए स्वास्थ सेवाएँ उपलब्ध कराती हैं. “सहजयोग मैडिटेशन सेंटर” के माध्यम से लोगों को योग के लिए प्रेरित करते रहते हैं. वर्ष 1997 में जनता दल से पार्षद का चुनाव लड़ चुके है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.