नई दिल्ली :– आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी शासित एमसीडी पर जमकर निशाना साधा, साथ ही गम्भीर आरोप लगाए।उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने 687 अध्यापकों को नौकरी से निकालकर छात्रों को प्राथमिक शिक्षा देना बंद कर दिया है।
भाजपा शासित एमसीडी द्वारा पहली से पांचवीं तक के बच्चों की पढ़ाई बंद कर देने से स्कूलों में 70 हजार छात्र कम हो गए हैं। उत्तरी दिल्ली नगर निगम का कहना है कि कोरोना के समय हम बच्चों को शिक्षण नहीं दे रहे, कोरोना महामारी के समय शिक्षा देने से बच्चों को नुकसान होगा।
उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल से उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने प्राथमिक शिक्षा ही देना बंद कर दिया। इससे सोचिए उन बच्चों का क्या हुआ होगा? दिल्ली में जितने भी प्राइवेट स्कूल हैं वहां पर छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षा दी जाती है, लेकिन उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने यह बंद कर दी। अध्यापकों की समस्या को शिक्षा मंत्री के सामने रखेंगे और हल निकालने की कोशिश करेंगे।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा समग्र शिक्षा अभियान योजना चलाई गई है। जिसमें केंद्र और राज्य सरकार मिलकर एमसीडी के स्कूलों के अंदर अध्यापकों की तनख्वाह देते हैं। हैरान करने वाली बात है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग मुख्यालय श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर की ओर से 7 सितंबर 2020 को एक चिट्ठी लिखी गई।
जिसके अंदर दिल्ली सरकार से कहा कि हम प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों को निकाल रहे हैं। क्योंकि कोरोना के समय हम बच्चों को शिक्षण नहीं दे रहे हैं। कोरोना महामारी के समय शिक्षा देने से बच्चों को ही नुकसान होगा।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.