AAP Dilip Pandey : Delhi Aap Government Demands CBI Enquiry in MCD Scams.

Galgotias Ad

Video 1

Video 2

Video 3

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने जिस प्रकार से दिल्ली नगर निगम को व्यवहारिक और आर्थिक तौर पर दिवालिया बना दिया है वो दिल्ली के लोगों से छिपा नहीं है। पिछले एक दशक से नगर निगम को बीजेपी नेताओं ने अपने भ्रष्टाचार का अड्डा बना रखा है। बीजेपी नेताओं ने दिल्ली नगर निगम में पिछले 10 साल में तकरीबन 2400 करोड़ से भी ज्यादा का घोटाला किया है। साथ ही  दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता की पत्नी पर भी पेंशन घोटाले में फंसे होने का आरोप सीआईसी ने लगाया है।

पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आप के प्रदेश संयोजक दिलीप पांडे ने कहा कि ‘ पालम विधानसभा के वार्ड से भारतीय जनता पार्टी के पार्षद द्वारा 600 से ज़्यादा लोगों को फर्ज़ी तरीक़े से पेंशन दी गई हैं जिसका पता तब चला जब हमारे कार्यकर्ताओं ने गली-गली घूम कर इसका पता लगाया। दूसरी तरफ़ मुंडका क्षेत्र के एक वार्ड में भी हमारे कार्यकर्ताओं ने पाया कि एक 8 साल बच्चे के नाम पर बुजुर्ग पेंशन जारी की जा रही है, और ऐसे अलग-अलग किस्म के और भी भ्रष्टाचार के मामले सामने आए। सीमित संसाधनों के साथ हमने अपने कार्यकर्ताओं के द्वारा यह जांच सिर्फ़ 3 वार्ड में की है, हमें शक है कि पेंशन के नाम पर सरकारी पैसे की ये लूट भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पूरी दिल्ली में की है और एक अनुमान के मुताबिक पिछले 10 साल से भी ज्यादा वक्त में बीजेपी नेताओं ने तकरीबन 2400 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का पेंशन घोटाला दिल्ली की जनता की गाढ़ी कमाई से किया है।

आप दिल्ली संयोजक दिलीप पांडे ने सीआईसी के एक आदेश का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता की पत्नी रोहिणी में पार्षद हैं और उनके उपर भी सीआईसी ने पेंशन मामले में धांधली का आरोप लगाया है। बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता की पत्नी शोभा विजेंद्र गुप्ता से जुड़े पेंशन मामले का खुलासा तब हुआ जब पेंशन लेने वाले ने तीन माह तक तो पेंशन ली, लेकिन पेंशन बंद होने के बाद उसने इसकी जानकारी आरटीआई से मांगी तो केन्द्रीय सूचना आयोग के पास यह मसला पहुंच गया। जहां पर उस व्यक्ति की आय और उत्तरी दिल्ली नगर निगम के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। सीआईसी ने पाया कि जो व्यक्ति पेंशन ले रहा था उसकी पहले से ही 27 हजार रुपए प्रतिमाह की आय थी। दिलीप पांडे ने कहा कि चूंकि भाजपा पिछले दस साल से निगम की सत्ता में है, इसलिए वह पेंशन के मामले में तकरीबन 2400 करोड़ रुपए से भी ज़्यादा का घोटाला कर चुकी है। साथ ही दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता को भ्रष्टाचार पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है क्योंकि उनकी धर्मपत्नी ही पेंशन घोटाले में सवालों के घेरे में हैं, पहले गुप्ता जी अपनी पत्नी की शिकायत खुद अपनी कलम से लिखकर ACB और दिल्ली पुलिस को करें और उसके बाद ही भ्रष्टाचार के मसले में कुछ बोलें’

दिलीप पांडे ने कहा कि  ‘MCD के इस पेंशन घोटाले के मसले को लेकर सभी तथ्यों के साथ आम आदमी पार्टी दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री को एक ख़त लिख रही है और यह निवेदन कर रही है कि दिल्ली सरकार इस भ्रष्टाचार पर सीबीआई जांच कराए, क्योंकि इस घोटाले में दिल्ली की जनता की गाढ़ी कमाई की लूट हुई है और जो भी एमसीडी के नेता इसमें दोषी पाए जाते हैं उन्हे कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए’

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.